भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय में बतौर उप संचालक पदस्थ नितिन सक्सेना को भोपाल का नया जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वे गुरुवार को पदभार ग्रहण कर सकते है। छह सितंबर को प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में लापरवाही के चलते डीईओ केपीएस तोमर को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद भोपाल डीईओ का प्रभारी एमएल दुबे को दिया गया था लेकिन उन्होंने बुधवार तक अपना पदभार ग्रहण नहीं किया। इस बीच नितिन सक्सेना को नया डीईओ बना दिया गया है। बता दें कि विगत चार सालों से डीईओ की कुर्सी संभाल रहे धर्मेद्र शर्मा का स्थानांतरण होने के बाद केपीएस तोमर को डीईओ बनाया गया था लेकिन राज्यपाल का प्रोटोकॉल का पालन न करने के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। वहीं शिक्षक दिवस के रूप में मनाए गए इस कार्यक्रम में उप संचालक बीबी सक्सेना को भी सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं कार्यक्रम के समन्वय अधिकारी धीरेंद्र चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
Delhi में चुनावी दंगल का आगाज, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे, आचार संहिता लागू
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में एक चरण में वोट डाले जाएंगे। दिल्ली…