नई दिल्ली: देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी को भारत इस साल अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. 1950 में इस दिन देश का संविधान लागू किया गया था. इस बार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2022) की परेड में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड, विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल गया है. इसमें काशी विश्वनाथ धाम की झांकी भी दिखाई देगी. यह दूसरा मौका है जब वाराणसी से जुड़ी झांकी राजपथ पर नजर आएगी. वहीं, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया
गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली में राजपथ पर परेड के भव्य समारोह का आयोजन होता है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. इस मौके पर राजपथ पर निकलने वाली परेड में विभिन्न राज्यों की झांकियां निकलती हैं. परेड का शानदार नजारा आकर्षक होता है.
हालांकि, कोरोना महामारी के कारण परेड देखने के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. दिल्ली पुलिस ने परेड देखने जाने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. परेड देखने आने वाले लोगों के कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा होना अनिवार्य है. परेड देखने आने वाले लोगों को कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लाना होगा. गणतंत्र दिवस समारोह में 15 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री नहीं होगी.
26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस की आकर्षक परेड का सीधा प्रसारण देशभर में दूरदर्शन के सभी चैनलों पर 26 जनवरी को सुबह 9:15 बजे से शुरू होकर कार्यक्रमों के अंत तक किया जाएगा. राष्ट्रीय टीवी चैनल दूरदर्शन के पर गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.
राजपथ पर निकलने वाली झांकियां और परेड देशवासियों के दिल को देशभक्ति की भावना से भर देती हैं. इस बार परेड में शामिल मार्चिंग दस्ते नेशनल स्टेडियम तक ही जाएंगे, लेकिन झांकियां लाल किले तक जाएंगी. गणतंत्र दिवस के विशेष कार्यक्रम के दौरान तिलक मार्ग, आईटीओ, दिल्ली गेट और दरियागंज क्रॉसिंग के आस-पास दोपहर तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाएंगे पीएम मोदी
गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के दौरे के साथ होगी. पीएम मोदी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में देश का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री परेड को देखने के लिए राजपथ पर सलामी मंच की ओर जाएंगे. परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सलामी लेने के साथ होगी. परेड की कमान दूसरी पीढ़ी के सैन्य अधिकारी, परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, अति विशिष्ट सेवा मेडल संभालेंगे. दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल आलोक काकर परेड के सेकेंड-इन-कमांड होंगे.
75 विमान फ्लाई पास्ट में लेंगे हिस्सा
इस बार भारतीय वायुसेना के 75 विमान फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमान/हेलीकॉप्टर राहत, मेघना, एकलव्य, त्रिशूल, तिरंगा, विजय और अमृत समेत विभिन्न संरचनाओं को प्रदर्शित करेंगे. पहली बार परेड के दौरान राजपथ पर 75 मीटर लंबाई और 15 फीट ऊंचाई के 10 स्क्राल प्रदर्शित किए जाएंगे. 10 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे, जिनपर परेड देखी जा सकेगी.
परेड के समय में हुआ बदलाव
राजपथ पर इस बार परेड 10.30 बजे शुरू होगी. हर साल यह 10 बजे से शुरू होती थी. लेकिन घने कोहरे के चलते यहां बैठे लोगों को फ्लाईपास्ट और परेड आसानी से नहीं दिख पाती थी. ऐसे में इस बार समय बढ़ाने का फैसला किया गया है.
देशभर में मनाया जा रहा अमृत महोत्सव
इस साल गणतंत्रदिवस कुछ खास है. दरअसल, देश आजादी का 75वां साल मना रहा है. इसके तहत देशभर में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर रक्षा मंत्रालय की ओर से परेड में कुछ नई झांकियों को शामिल किया है.