
चीन सीफूड की खपत के चलते भारत सहित दुनिया के अन्य देशों से इसका आयात करता है। लेकिन एक ताजा फैसले के तहत चीन ने 4 भारतीय कंपनियों से सीफूड के आयात पर रोक लगा दी है। चीन ने भारतीय कंपनियों के सीफूड के आउटर पैकेजिंग पर कोविड होने का दावा करते हुए इन कंपनियों से आयात निलंबित कर दिया है। चीन के सरकारी भोंपू ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीनी सीमा शुल्क प्राधिकरण का ये फैसला शनिवार से लागू होगा जिसके तहत आयात पर अगले एक हफ्ते के लिए रोक लगा दी गई है।
इसके पीछे की वजह कोरोना वायरस को बताया जा रहा है। अखबार के अनुसार, फ्रोजन रिबन फिश और सीफूड के सैंपल की आउटर पैकेजिंग कोविड-19 से संक्रमित पाई जाने के बाद ये फैसला लिया गया। इससे करीब तीन महीने हफ्ते पहले भी चीन ने ऐसा ही फैसला लिया था। तब छह भारतीय कंपनियों से होने वाले फ्रोजन सीफूड के आयात को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया था। उस समय चीन ने दावा किया था कि उसे पैकेजिंग पर कोरोना वायरस मिला है।
चीन बीते साल से ही दुनियाभर से आयात होने वाले फ्रोजन सामान की जांच कर रहा है। पैकेजिंग पर वायरस के निशान मिलने के बाद वह समय-समय पर आयात को निलंबित कर देता है। बता दें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस फैलाने वाला चीन वायरस को सबसे पहले नियंत्रित करने का दावा करता है। कोरोना वायरस चीनके वुहान शहर से दिसंबर 2019 में फैलना शुरू हुआ था जिसके बाद यहां सख्त लॉकडाउन लगाया गया। हालांकि एक बार फिर यहां मामले मिलना शुरू हो गए हैं जिसके चलते कई स्थानों पर दोबारा लॉकडाउन लगा है और कड़े नियम अपनाए जा रहे हैं।