
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास स्थान पर योग किया. वहीं छत्तीसगढ़ में आज वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेश के 10 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री सहित मंत्री-विधायक और अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल होंगे. सुबह सात से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया गया. जिसमें राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेंड़िया अन्य विभागों के मंत्री, विधायक, गणमान्य नागरिक,आम लोग वर्चुअली सम्मिलित होकर योगाभ्यास किया.