मोदी ने खाते खुलवाए, उसमें 72 हजार रुपए मैं जमा करुंगा:राहुल

जबलपुर:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जबलपुर के सिहोरा में जनसभा की। उन्होंने कहा कि मोदी जी का झूठ सामने आ गया है, देश में किसानों, युवाओं और बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है। इसलिए हम न्याय योजना लेकर आए। जिसमें देश के 25 करोड़ गरीब लोगों के 5 करोड़ परिवारों के खाते में 72 हजार रुपए डाले जाएंगे। नरेंद्र मोदी ने खाते खुलवाए हैं, लेकिन 72 हजार रुपए उन खातों मैं जमा करुंगा।
राहुल गांधी ने कहा, “छत्तीसगढ़ के दो युवाओं के दिल की आवाज थी, ये देश के युवा की आवाज है, चौकीदार चोर है, ये सच्चाई है और इससे कोई बच नहीं सकता। चाहे वह पीएम हो या कितना बड़ा आदमी। शाम को जब वापस जाना तो किसी चौराहे पर ये शब्द बोलना। देखना वहां पर चोर है चोर है के नारे लगेंगे।”

इससे पहले राहुल गांधी ने शहडोल में आम सभा की। शहडोल के जरिए शहडोल, सीधी और मंडला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासी वोटरों को साधने की कोशिश की गई। वहीं, जबलपुर के सीहोरा से जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट पर फोकस करेंगे। इन सभी छह सीटों पर एक सप्ताह बाद ही 29 अप्रैल को चुनाव होना है।
शहडोल के जरिए आदिवासी सीटों पर फोकस : शहडोल लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये आरक्षित है तो सीहोरा, जबलपुर लोकसभा (सामान्य) क्षेत्र का हिस्सा है। शहडोल से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रमिला सिंह हैं। वहीं, भाजपा ने चुनाव से कुछ समय पहले कांग्रेस से आई हिमाद्री सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। उपचुनाव में हिमाद्री सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर यहां से चुनाव लड़ी थीं और भाजपा के ज्ञान सिंह से 60,000 से अधिक वोटों से पराजित हो गयी थीं। लेकिन कांग्रेस छोड़ भाजपा में आते ही उन्हें शहडोल लोकसभा में भाजपा का टिकट दे दिया गया है।
जबलपुर में राकेश सिंह और तन्खा के बीच मुकाबला : सुप्रीम कोर्ट के वकील और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा जबलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। वहीं उनके सामने वर्तमान सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रोकश सिंह भाजपा प्रत्याशी के रूप में पर मैदान में हैं। राकेश सिंह जबलपुर से चौथी बार मैदान में हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने तन्खा को दो लाख से अधिक मतों के अंतर से पटकनी दी थी।

पहले चरण में इन सीटों पर होगा चुनाव : मध्यप्रदेश में पहले चरण के मतदान में छह लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों में शहडोल, जबलपुर के अलावा छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और सीधी शामिल हैं। छिंदवाड़ा से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पिता कमलनाथ अपनी परम्परागत सीट छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रहे हैं। प्र

देश का मुख्यमंत्री बनने के बाद छह माह के अंदर विधानसभा का सदस्य बनने के नियम के चलते कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं। इस उपचुनाव के लिये भी 29 अप्रैल को ही मतदान होना है। देश में संभवत: यह पहली बार होगा, जब किसी एक जिले से पिता और पुत्र एक ही समय में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हों।

  • सम्बंधित खबरे

    पाकिस्तान ने 3 घंटे बाद ही तोड़ा सीजफायर, श्रीनगर के कई इलाकों में सुनी गईं धमाकों की आवाजें

    पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटे तक चले संघर्ष के शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू कर दिया गया। दोनों देशों के…

    भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम लागू; पड़ोसी देश ने हवाई क्षेत्र से प्रतिबंध हटाया

    पाकिस्तान ने एयर स्पेस खोला संघर्ष विराम के बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयर स्पेस खोला। पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है।  06:51…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    ऐपल चीन से हटाकर हिंदुस्तान में लगाएगा अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट , अब भारत में बनाये जायेंगे ज्यादातर iPhone

    ऐपल चीन से हटाकर हिंदुस्तान में लगाएगा अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट , अब भारत में बनाये जायेंगे ज्यादातर iPhone

    पाकिस्तान हवाई क्षेत्र बंद होने से एअर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें प्रभावित

    पाकिस्तान हवाई क्षेत्र बंद होने से एअर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें प्रभावित
    Translate »
    error: Content is protected !!