
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटे तक चले संघर्ष के शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू कर दिया गया। दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति भी बन गई, लेकिन इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान की उकसावे वाली गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गई हैं। शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की।
उमर अबदुल्ला ने उठाए सवाल
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अबदुल्ला ने एक पर पोस्ट कर पाकिस्तान द्वारा किए सीजफायर उल्लंघन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं!’
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान कर रहा गोलीबारी
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा आर्टिलरी से गोलाबारी की गई है। वहीं, बारामुला में एक ड्रोन से अटैक हुआ है। पाकिस्तान ने जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। वहीं, भारतीय सेना इस गोलीबारी का मुंहतोड़ दे रही है। सरकार ने बीएसएफ को पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है। इन घटनाओं के बाद जम्मू के बड़े हिस्से में ब्लैकआउट कर दिया गया है। बारामुला में भी ब्लैकआउट किया गया है। श्रीनगर के कई इलाकों में बिजली गुल हुई है। इसके अलावा राजस्थान के पोखरण में भारी संख्या में ड्रोन देखे गए हैं। हालांकि, डिफेंस सिस्टम इन्हें नष्ट कर रहा है।
भारतीय सेना एक्टिव मोड में: सेना सूत्र
वहीं, सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत की तीनों सेना अभी भी एक्टिव मोड में है। उन्होंने बताया कि वाघा बॉर्डर नही खुलेगा और दोनों देशों के बीच व्यपार भी नही होगा। अगले 48 घंटे तक थल सेना पिनाका और एस 400 मिसाइल सिस्टम से पाकिस्तान पर नजर बनाकर रखेगी। सूत्रों ने बताया कि जो एयरपोर्ट अभी बंद है, 12 घंटे के मॉनिटरिंग के बाद खोले जा सकते हैं। हालांकि, सभी एयर डिफेंस अभी अगले आदेश तक सक्रिय रहेंगे।
आज ही सीजफायर का किया गया था ऐलान
बता दें कि शनिवार शाम को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का ऐलान किया गया था। इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि शनिवार शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया। मिस्री ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।