इंदौर : शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम से सभी अधिकारियों को सेट पर कॉल कर शाम को आवश्यक बैठक की सूचना दी गई। सूचना पाकर सभी अधिकारी तय समय पर मीटिंग के लिए पहुंचे, रंगपंचमी को लेकर बैठक भी हुई लेकिन बैठक के बाद एसएसपी ने होली की पार्टी देकर सभी को चकित कर दिया। इस होली पार्टी में सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र और एसपी अवधेश गोस्वामी ने अपनी गायन प्रतिभा का परिचय देते हुए गीत भी गाया। पुलिस कप्तान की इस सरप्राइज पार्टी को सभी अधिकारियों ने पसंद किया।

- कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों के लिए आयोजित की गई सरप्राइज होली पार्टी
- एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने गाना भी गाया