टेलिस्कोप के जरिए देखा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण

Uncategorized प्रदेश

गुरुवार को मध्यप्रदेश में साल का अंतिम सूर्य ग्रहण देखा गया। भोपाल में लोगों ने इस सुंदर नजारे को देखा। हालांकि सभी स्थानों पर टेलिस्कोप की व्यवस्था की गई थी और साथ ही सीधे चश्मे की भी व्यवस्था की गई थी।
इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्रों और आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं इसके कारण सड़कों पर भी आवाजाही कम नजर आई। सूर्यग्रहण का नजारा देखने के लिये भोपाल के साइंस सेंटर ओर चिनार पार्क में भीड़ उमड़ पड़ी। यहां विशेष टेलिस्कोप की व्यवस्था की गई थी। विशेषज्ञ बच्चों को और आम लोगों को सूर्यग्रहण कैसे होता है, इसके प्रभाव के बारे में समझा रहे थे। वहीं दूसरी ओर सूर्य ग्रहण को देखते हुए राजधानी भोपाल में शहर काजी मुश्ताक अली नदवी साहब ने राजधानी की मोती मस्जिद में नमाज-ए-कुसुफ अदा करवाई। बड़ी तादाद में पहुंचे लोगों ने इस खास नमाज में शिरकत की। दो रकअत नमाज के बाद दुआ-ए-खास की गई, जिसमें शहर, सूबे, देश और दुनिया पर आने वाली सभी आसमानी बलाओं से हिफाजत चाही गई। इस दौरान देश-दुनिया में अमन, सुकून, शांति और भाईचारे के हालात बने रहने की दुआ भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *