क्रिसमस से पूर्व प्रार्थना सभा के लिए चर्च को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. उनमें प्रभु यीशू के जन्म की झाकियां सजाई जा रही है. नगर के सभी चर्च इलेक्ट्रानिक झालरों से जगमगा रहे है. बुधवार को क्रिसमस डे है. इसको लेकर मसीह समाज के लोगो में हर्ष का माहौल है. चर्च में इस दिन प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाता है. साथ ही मंगल गीत गाये जाते हैं. क्रिसमस को लेकर चर्च सजाने के काम किया जा रहा है. बुधवार को यहां आसपास के इलाके के लोग बड़ी तादाद में मसीह समाज के लोग प्रार्थना सभा में भाग लेंगे.
चर्च में प्रभु के जन्म की झांकी भी सजाई गई है. इसी के साथ क्रिसमस की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. नगर के चर्च में 25 दिसम्बर की सुबह प्रार्थना सभा आयोजित होगी, साथ ही समाज के लोगों का प्रीतिभोज होगा. दुकानों में सांता क्लाज व अन्य क्रिसमस डेकोरेशन का सामान सोमवार को खूब बिका. वहीं सजावट के सामान की भी काफी बिक्री हुई. इस बार स्कूलों में कार्यक्रम कम होने के कारण सांता क्लाज वाली ड्रेस की बिक्री पर असर हुआ है.