किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव के मुख्य आतिथ्य में कौशल विकास केन्द्र एवं कार्यालय कृषि यंत्री इंदौर संभाग के भवन का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी, विधायक देपालपुर विशाल पटेल और विनय बाकलीवाल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कौशल विकास केन्द्र का उद्देश्य युवा किसानों को कृषि में उपयोग की जाने वाली विभिन्न मशीनों का तकनीकी प्रशिक्षण देना है। मालवांचल का यह पहला ऐसा मॉडल होगा जो मैकेनाइजेशन सेंटर के रूप में काम करेगा। इस केन्द्र के माध्यम से 45-45 दिन के विभिन्न कोर्स के द्वारा कृषकों को कृषि से जुड़ी विभिन्न तकनीकियों तथा देश एवं दुनिया में अपनाये जा रहे कृषि नये तरीकों की जानकारी दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि ये कोर्सेज़ पूर्णत: नि:शुल्क होंगे तथा इसमें समस्त प्रकार की आवास, भोजन, प्रशिक्षण की सुविधायें भी उपलब्ध होंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सचिन सुभाष यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय अर्थ व्यवस्था कृषि आधारित है। जितनी सुदृढ़ कृषि होगी उतनी ही ठोस देश की अर्थ व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में किये गये सर्वे के अनुसार लगभग 5 लाख युवा शहरों की ओर पलायन कर जाते है जो कृषि के भविष्य के लिये सकारात्मक संदेश नहीं है। हमारा उद्देश्य है कि कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाकर युवा किसानों को गांव से जोड़े रखा जाये।
कौशल विकास केन्द्र जो कोर्स संचालित करेगा वे सभी एग्रीकल्चर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के सर्टिफिकेशन से संबद्ध होंगे। अर्थात इन कोर्सेस को करने के बाद किसान बंधु न केवल राज्य,देश बल्कि विदेश में भी रोजगार पा सकेंगे।
कार्यक्रम में शामिल उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने जय जवान जय किसान का नारा देते हुये बताया कि इस केन्द्र का मुख्य उद्देश्य किसानों को सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के अनुसार कृषि आधारित उद्योग प्रारंभ करने पर ही किसानों को लाभ होगा तथा उनकी आय बढ़ेगी। आवश्यकता है कि किसानों की उपज को बाजार तथा उद्योग से लिंक किया जाये।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि प्रदेश का सौभाग्य है जो एक कृषक का बेटा राज्य का कृषि मंत्री है। उन्होंने कहा कि कृषि उन्नयन की दिशा में अनुभवी किसान तथा कौशल विकास केन्द्र से दक्षता प्राप्त युवा शक्ति दोनों के सामंजस्य से कृषि के सम्पूर्ण विकास की परिकल्पना फलीभूत होगी।
कौशल विकास केन्द्र एवं कार्यालय कृषि यंत्री इंदौर संभाग के भवन का शिलान्यास करने आये किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने कृषक सम्मेलन में भाग लेने आये लगभग एक हजार किसान बंधुओं को सम्बोधित करते हुये बताया कि वर्तमान समय में कृषकों को जैविक खेती करने की आवश्यकता है। रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग कम से कम अथवा न के बराबर किया जाना चाहिये। ऐसे कई सारे विकल्प उपलब्ध है, जिनसे जैविक खेती की जा सकें जिसका बाजार में उचित मूल्य भी प्राप्त होता है। इसी संबंध में बताया कि हर मंडी में एक जैविक विक्रय केन्द्र की स्थापना की जायेगी।
किसानों को उपलब्ध होंगे मानक स्तर के खाद-बीज तथा पर्याप्त मात्रा में यूरिया
यूरिया की उपब्धता से संबंधित चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, खाद बीज उपलब्ध है। इसके लिये राज्य शासन ने 80:20 के अनुपात में सहकारिता तथा निजी संस्थाओं के पास यूरिया वितरण के अधिकार दिये है। उन्होंने बताया कि यूरिया वितरण की निगरानी के लिये हर रोज जिला कलेक्टर से यूरिया के स्टॉक एवं सेल की रिपोर्ट ली जाती है।
शरद पवार की पार्टी ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अजित पवार के खिलाफ भतीजे को टिकट
शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें मुंब्रा से जितेंद्र अहवाद और कटोल से अनिल देशमुख को मैदान…