इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के अलग अलग क्षेत्रों से जब्त घी में मिलावट की पुष्टि हुई है। खाद्य विभाग की टीम के द्वारा जब्त किए गए घी में मिलावट की पुष्टि हुई है। मिलावट की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन जब्त घी को नष्ट करेगा।बता दें कि कुछ माह पहले इंदौर के अलग-अलग इलाकों से खाद्य विभाग ने घी के सैंपल लिए थे। विभाग को अमानक और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायत और सूचना मिली थी। खाद्य विभाग ने शहर के विभिन दुकानों, डेयरी में सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए थे। लैब में मिलावट की पुष्टि हुई है। खाद्य विभाग ने 800 लीटर घी जब्त किया था। लैब में घी में तेल के मिलने की पुष्टि हुई है। अमानत पाए गए घी के जब्त स्टॉक को प्रशासन नष्ट करेगा। मिलावट की पुष्टि के बाद सवाल उठ रहा है कि जिन दुकानों के सैंपल अमानक और सामान मिवालट निकले है क्या उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नियमतः मिलावट करने वालों के अलावा मिलावटी और अमानक खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारियों के लिए कार्रवाई होना चाहिए।
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…