
भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों के लिए वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है। राज्य शिक्षा केंद्र ने समय सारणी जारी कर दी है। इसके साथ ही परीक्षा के आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। आइए जानते हैं किस क्लास के कब एग्जाम होंगे।
राज्य शिक्षा केंद्र ने एमपी के शासकीय विद्यालयों में कक्षा तीसरी, चौथी, छठवीं और सातवीं की वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी जारी की है। एग्जाम के आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर को आवश्यक निर्देश भी जारी किये गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने एनुअल एग्जाम के आयोजन के पहले बैठक व्यवस्था और अन्य तैयारियों के संबंध में जिला परियोजना समन्वयकों को तैयारी करने के लिये कहा है।
मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र के अनुसार, कक्षा-3 और 4 की वार्षिक परीक्षा अगले वर्ष 6 मार्च से शुरू होकर 11 मार्च को समाप्त होगी। इन कक्षाओं की परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक रहेगा। कक्षा-6 और 7 की वार्षिक परीक्षा 6 मार्च से शुरू होकर 12 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। इन कक्षाओं की परीक्षा का टाइम दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक रहेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा दी जाएगी।