
छतरपुर. बागेश्वर धाम पर तीन दिवसीय होली का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें दूर-दूर से शिष्य मंडल और भक्त बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं और पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ होली का आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि होली के रंग इस बार बागेश्वर बालाजी के संग, नई उमंग के संग, नए विचार के साथ है. इस बार हिंदुत्व वाली होली होगी. सनातनी वाली होली होगी. तनातनी वाली होली नहीं चलेगी.
होली और जूमें की नमाज को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सबको अपने-अपने मजहब, अपनी-अपनी परंपराओं का निर्वहन करने का अधिकार है. अभिव्यक्ति की आजादी है. जुमा तो आते ही रहता है, लेकिन होली साल में एक बार आती है. दोनों के अलग-अलग समय कर देना चाहिए, उनको भी दिक्कत न हो, हमको भी दिक्कत न हो. लोग कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे.गजवाई हिंद और भगवाई हिंद पर उन्होंने कहा कि गजवाई हिंद तोड़ने की बात है. भगवाई हिंद जोड़ने की बात. भगवाई हिंद पूरी दुनिया में युद्ध की तैयारी है, भगवाई हिंद पूरी दुनिया में शांति की तैयारी में है. सम्भल में चल रही स्थितियों पर कहा कि वहां के आईएएस-आईपीएस पर बहुत प्रेसर हैं, वहां के लोगों से कहना है अपनी अपनी परंपराओं का शांति से निर्वाहन करें.