
भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक घर में हुई कार्रवाई का वीडियो सामने आया है. जहां 234 किलो चांदी बरामद किया गया है. इसके अलावा कई ब्रांडेड सामान मिले हैं, जिसकी कीमत लाखों रुपये की आंकी गई है.बता दें कि सौरभ शर्मा ने घर के अंदर चांदी की ईंट जमीन में गाढ़ रखी थी. जानकारी के मुताबिक, सौरभ के घर से 234 किलो चांदी मिला है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख बताई जा रही है. इसके अलावा 17 लाख की ब्रांडेड घड़ियां,15 लाख की लेडिज पर्स, दो अलमारी से कैस और हीरे की अंगूठी मिली है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है.गौरतलब है कि सौरभ शर्मा के घर से मिले कैश को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन बुलाई गई थी. साथ ही उसके करीबी चंदन सिंह की गाड़ी से 19 नवंबर को 52 किलो सोना, 10 करोड़ रुपये मिले थे. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच पड़तला की जा रही है.