महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत का सेहरा किस गठबंधन के सिर बंधेगा, थोड़ी देर में तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। मतगणना शुरू हो गई है और रुझान आने शुरू हो गए हैं। विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल्स में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति की वापसी की संभावना व्यक्त की गई है।
नासिक पश्चिम विधानसभा क्षेत्र पर मतगणना जारी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना चल रही है।
राहुल नार्वेकर का दावा- 175 सीटें जीतेगा महायुति गठबंधन
कोलाबा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, ‘मेरे अनुसार, महायुति 175 सीटें जीतेगी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं।
रुझानों में जीशान सिद्दीकी आगे चल रहे
ताजा रुझानों के मुताबिक डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के आशीष शेलार, एनसीपी के जीशान सिद्दीकी, एनसीपी के ही हसन मुश्रिफ और कांग्रेस के विश्वजीत कदम आगे चल रहे हैं।
शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त
अभी के रुझानों में महायुति 24 सीटों पर और महाविकास अघाड़ी को पांच सीटों पर बढ़त मिली हुई है। वहीं एक सीट पर अन्य आगे हैं। पार्टीवार बात करें तो भाजपा 17 सीटों पर, शिवसेना दो सीटों पर, एनसीपी भी दो सीटों पर आगे चल रही है।
उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार महेश सावंत ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन पूजन किया। उन्होंने कहा, ‘सिद्धिविनायक हमारे आराध्य देवता है हम जो भी शुभ कार्य करने जाते हैं उससे पहले हम भगवान का आर्शीवाद लेते हैं तो आज मैं सिद्धिविनायक मंदिर आकर भगवान से कहा कि मेरे मन में जो था वह आपने मुझे दिया है। मुझे शुरू से कुछ चुनौती नहीं लगी क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है जो यहां पर रहते हैं उन्हें पता है कि दिन-रात कौन जनता की सेवा कर रहा।’
शुरुआती रुझानों में महायुति गठबंधन आगे
शुरुआती रुझानों के मुताबिक महायुति पांच सीटों पर और महाविकास अघाड़ी एक सीट पर आगे है। विभिन्न एग्जिट पोल्स में भी महायुति गठबंधन की जीत का दावा किया गया है।
युगेंद्र पवार ने कहा- मुझे विश्वास शरद पवार के हक में आएगा फैसला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार युगेंद्र पवार के पिता श्रीनिवास पवार ने कहा, ‘अच्छे माहौल से सब कुछ हो गया। मुझे विश्वास है कि शरद पवार साहब के हक में परिणाम आएगा।’
इन हॉट सीटों पर सभी की निगाहें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जिन सीटों के नतीजों पर सभी की निगाहें रहेंगी, उनमें वर्ली सीट, जहां से शिवसेना यूबीटी के आदित्य ठाकरे का मुकाबला शिवसेना के मिलिंद देवड़ा के बीच मुकाबला है। वहीं बारामती सीट पर भी कड़ा मुकाबला है, जहां शरद पवार गुट के युगेंद्र पवार और एनसीपी मुखिया अजित पवार के बीच मुकाबला है। नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल गुडाढे के बीच मुकाबला है।
नतीजों से पहले भगवान के दर पर उम्मीदवार
शिवसेना अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार मुर्जी पटेल ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की। उन्होंने कहा, ‘अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में हम 20, 000 के ऊपर मतों से जीतने जा रहे हैं क्योंकि पिछले 10 साल में अंधेरी की जनता त्रस्त हुई और यहां कुछ काम नहीं हुआ। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े और परिणाम हमारे पक्ष में होगा।’
इन नेताओं पर रहेंगी नजरें
राज्य के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए 288 मतगणना निरीक्षक और नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए दो मतगणना निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। सील किए गए स्ट्रांग रूम को पर्यवेक्षकों और उपस्थित उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों के सामने खोला जाएगा और ईवीएम को मतगणना केंद्र पर ले जाया जाएगा।
प्रदेश के इन बड़े नेताओं पर होगी विशेष नजर
विधानसभा चुनाव परिणाम में राज्य के कई बडे़ नेताओं के चुनाव नतीजों पर विशेष नजर होगी। इनमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, छगन भुजबल, राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, अतुल सावे, सुधीर मुनगंटीवार, बाला साहेब थोरात, विजय वडेट्टीवार, मंगल प्रभात लोढ़ा, शंभुराज देसाई, उदय सामंत, हसन मुश्रीफ, अदिति तटकरे, नवाब मलिक, अबू आसिम आजमी, आशीष शेलार आदि शामिल हैं।