झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 14,218 पोलिंस स्टेशन में से 31 बूथों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो जाएगा। सेकेंड फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं। दूसरे चरण 38 सीटों में NDA की तरफ से भाजपा 32 और आजसू 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, INDIA ब्लॉक में झामुमो 20, कांग्रेस 12, राजद 2 और माले 4 सीटों पर लड़ रही है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 528 कैंडिटेट्स मैदान में हैं। इनमें से 55 महिला उम्मीदवार हैं। 127 करोड़पति हैं, जबकि 148 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इसी फेज में सीएम हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और विपक्ष के नेता अमर बाउरी, मंत्री इरफान अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
आदिवासी वोटर को डरा रहे हैं केंद्रीय बल-JMM
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड में केंद्रीय बलों पर आदिवासियों को डराने का आरोप लगाया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि क्या केंद्रीय सुरक्षा बलों को बोरियो विधानसभा समेत संथाल परगना में आदिवासियों को आतंकित करने के लिए लगाया गया है? सुबह से उनके आम आदिवासी वोटरों को डराने धमकाने की खबरें आ रही है। चुनाव कृपया जागिये. लोकतंत्र के इस महान पर्व में सबको शामिल होने का अधिकार हमारा संविधान हमें देता है।
आपका एक मत राज्य की ताकत- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के नागरिकों से मतदान की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।
सियासी मैदान में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में एसटी उम्मीदवारों के लिए 28 और एससी प्रतियोगियों के लिए नौ सीटें आरक्षित हैं. 2019 के चुनाव में एससी सीटों में से जेएमएम ने 2, बीजेपी ने 6 और आरजेडी ने 1 सीट जीती थी. एसटी आरक्षित सीटों में जेएमएम 19, कांग्रेस 6, बीजेपी 2 और जेवीएम (पी) 1 सीट पर विजयी रही थी।
इस बार, जहां तक एनडीए का सवाल है, बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सहयोगी AJSU पार्टी ने 10, जेडीयू ने दो और लोक जनशक्ति (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं इंडिया ब्लॉक में, जेएमएम ने 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 30, आरजेडी ने 6 और सीपीआई (एमएल) ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और कुछ सीटों पर दोस्ताना लड़ाई भी है।