चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव; नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग

खाली हुई उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। यूपी के साथ ही उत्तराखंड (एक सीट), पंजाब (चार सीट) और केरल (एक सीट) में उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश: उपचुनाव के लिए मतदान जारी
करहल विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अनुज प्रताप सिंह यादव ने कहा कि भाजपा यहां से जीतकर जाएगी। वहीं मैनपुरी में करहल विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अनुज प्रताप सिंह यादव ने बिधूना गांव में मार्कंडेय मंदिर में पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से की खास अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लेने और लोकतंत्र के त्योहार की भव्यता को बढ़ाने का आग्रह किया। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने महिलाओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने झारखंड के मतदाताओं से भी इसी तरह की अपील की और उनसे अपनी उच्च भागीदारी के साथ मतदान का रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से संपर्क करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके प्रत्येक वोट को राज्य की ताकत बताया।

मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी
मिर्जापुर में मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वीडियो श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, कछवा मतदान केंद्र संख्या से है।

कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश: कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ।

आप, कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर
पंजाब में चार विधानसभा सीटों गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (सुरक्षित) और बरनाला में मतदान जारी है। इन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गए थे। चार विधानसभा क्षेत्रों में से गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल पर पहले कांग्रेस का कब्जा था और बरनाला सीट से आप विधायक प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उपचुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें भाजपा उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, केवल सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल और रविकरण सिंह कहलों; कांग्रेस की अमृता वडिंग, जतिंदर कौर और आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों तथा डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल शामिल हैं।

नांदेड़ लोकसभा सीट पर मतदान
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहा है। यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। हालांकि, सांसद का निधन हो जाने के कारण यहां पर लोकसभा उपचुनाव भी हो गया। लोकसभा उपचुनाव में पिछली बार जीते वसंत राव चव्हाण के बेटे रविंद्र चव्हाण कांग्रेस से चुनावी मैदान में हैं, तो भाजपा ने संतुत राव हंबरडे को मैदान में उतारा है।

केरल की पलक्कड़ सीट पर मतदान जारी
केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान हो रहा है। यहां कांग्रेस विधायक शफी परमबिल के वडकारा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस उपचुनाव जरूरी हो गया था।

मतदान शुरू
उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी है। लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग जारी है।

केदारनाथ उपचुनाव: कांग्रेस-भाजपा में सीधा मुकाबला
उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा। यहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। भाजपा के सामने जहां इस सीट पर जीत को बरकरार रखने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस बद्रीनाथ के बाद केदारनाथ में भाजपा को फिर पटखनी देने के मूड में है। भाजपा विधायक शैलारानी रावत का इस वर्ष जुलाई में निधन हो जाने से केदारनाथ विधानसभा सीट रिक्त हो गई, जिसके कारण उपचुनाव जरूरी है।

यूपी का सियासी गणित 
उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर कब्जा जमाया था। मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास थी, जो अब भाजपा की सहयोगी है। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।

यहां भी मतदान
जिन सीटों के उपचुनाव होने हैं, उनमें केरल की पलक्कड़ सीट शामिल है। इसके अलावा पंजाब की डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दरबाहा और बरनाला विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा। वहीं, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में कहां-कहां उपचुनाव?
उत्तर प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं। इनमें से आठ सीट मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ में मौजूदा सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है।

  • सम्बंधित खबरे

    26/11 हमले की काली शाम : 16 साल पहले सहम गया था पूरा देश, जानिए आतंकियों ने कैसे मचाया था मौत का तांडव 

    दिल्ली. आज ही तारीख को मुंबई में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. जिसे 26/11 आतंकी हमले के नाम से जाना जाता है. आज इसे पूरे 16 साल हो गए…

    उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) को 20 सीटों पर जीत मिली, राज ठाकरे ने बचा ली उद्धव की लाज, आदित्य भी हार जाते

    महाराष्ट्र: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भले ही राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने शानदार प्रदर्शन न किया हो, लेकिन इस पार्टी ने चुनाव परिणामों पर अहम असर डाला।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!