इंदौर। कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू महासभा के मंदिर पर हुए हमले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों ने समाज में नफरत फैलाने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना की कठोर निंदा करते हुए कहा, “कुछ शक्तियां समाज में जहर घोलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन पूरा देश एकजुट होकर इस तरह की घटनाओं का विरोध करेगा।”
सीएम यादव ने सिख समाज की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने आगे आकर इस घटना की निंदा कर एकता का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास पैदा करती हैं, और कनाडा सरकार को ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
मध्य प्रदेश के जंगलों में हाथियों की स्थाई बसावट, सीएम ने किया विशेष प्रबंधन का ऐलान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ से लेकर उमरिया तक के जंगलों में करीब 100 से अधिक हाथियों ने स्थाई रूप से बसाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हाथियों का यहां स्थाई रूप से रुकना राज्य के लिए गौरव की बात है, लेकिन इसके साथ ही इंसान और वन्यजीवन के बीच सामंजस्य बनाए रखना भी आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे राज्य के जंगलों की जलवायु अब हाथियों को रास आने लगी है। पहले ये हाथी केवल घूमने आते थे, लेकिन अब इन्हें यहाँ की व्यवस्था और प्राकृतिक संसाधन इतने पसंद आ गए हैं कि यह यहीं बसने लगे हैं।”
उन्होंने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ मिलकर हाथियों के रहन-सहन और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंधन योजना की घोषणा की है, जिससे जन जीवन पर इसका कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। हाथियों के लिए ‘हाथी मित्र’ टीम तैयार की जाएगी और अधिकारियों को कर्नाटक व केरल के जंगलों में हाथियों के प्रबंधन का प्रशिक्षण लेने भेजा जाएगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय से भी चर्चा की, ताकि पड़ोसी राज्यों के हाथी मध्य प्रदेश के जंगलों में आकर्षित होकर रुक सकें और आक्रोशित न हों।
छतरीपुरा घटना पर मुख्यमंत्री की चेतावनी – कानून तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी
छतरीपुरा की हालिया घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। लेकिन कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की किसी को अनुमति नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं, अगर हिंदू समाज दीपावली पर पटाखे फोड़ता है तो किसी को उसे रोकने का अधिकार नहीं है। कोई भी इस पर आपत्ति जताएगा, तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार विकास के साथ-साथ कानून और व्यवस्था पर पूरा ध्यान दे रही है। अगर कोई व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
गुजरात में कुक्षी के चार बच्चों की दुखद मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, पीड़ित परिवार को मिलेगी आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुजरात में कुक्षी के चार बच्चों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल राहत देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे इस संकट की घड़ी में आर्थिक रूप से मजबूत बने रहें।
मुख्यमंत्री ने माता-पिता से भी अपील की कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और इस घटना से सबक लेते हुए बच्चों की देखभाल पर विशेष ध्यान दें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।