अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर क्यों नहीं हो रहे उपचुनाव? CEC राजीव कुमार ने बताई बड़ी वजह

चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की। हालाँकि, विधानसभा सीटों के लिए 10 सीटों में से, चुनाव आयोग ने केवल नौ के लिए तारीखों की घोषणा की, जिसमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को छोड़ दिया गया। अयोध्या में भाजपा की हार के बाद इस सीट पर सबकी नजर थी। दोनों ओर से इसको लेकर लगातार तैयारी भी की जा रही है। 

मिल्कीपुर में चुनाव की घोषणा क्यों नहीं की गई, इसका जवाब देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जिन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, वे वे सीटें हैं जिनके मामले अदालत में हैं। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, उन सीटों को लेकर चुनाव याचिका कोर्ट में दायर की गई है। दरअसल, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। ये याचिका सपा के अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर दायर की थी। मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है।

हालांकि, अब खबर आ रही है कि गोरखनाथ बाबा एक-दो दिन में अपनी याचिका वापस लेंगे। मिल्कीपुर सीट पर कार्यक्रम घोषित नहीं होने पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। निर्वाचन आयोग द्वारा अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट का कार्यक्रम घोषित नहीं किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सवालिया निशान लगाया। भदौरिया ने कहा, ‘‘जब नौ सीट पर चुनाव हो रहे हैं तो 10वीं मिल्कीपुर सीट पर क्यों चुनाव नहीं हो सकते हैं? राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग को क्या रिपोर्ट दी है? यह स्पष्ट किया जाना चाहिए।’’

सपा प्रमुख एवं मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र से विधायक अखिलेश यादव के कन्नौज, मुरादाबाद जिले के कुंदरकी क्षेत्र से सपा विधायक जियाउर्रहमान के संभल, आंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट से विधायक लालजी वर्मा के आंबेडकरनगर, अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट से सपा विधायक अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से लोकसभा के सदस्य चुने जाने के बाद ये सीट रिक्त हो गई हैं। कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक इरफान सोलंकी को सजा सुनाये जाने की वजह यह सीट रिक्त घोषित है।

इसके अलावा बिजनौर जिले की मीरापुर सीट से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक चंदन चौहान (बिजनौर), गाजियाबाद सदर से भाजपा विधायक अतुल गर्ग (गाजियाबाद)] अलीगढ़ जिले के खैर क्षेत्र से भाजपा विधायक अनूप वाल्मीकि (हाथरस), प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रवीण पटेल (फूलपुर), मिर्जापुर के मझवां क्षेत्र के निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के विधायक विनोद कुमार बिंद (भदोही) के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद से विधानसभा की ये सीट रिक्त हैं। फैजाबाद लोकसभा सीट से अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी के लल्लू सिंह को हरा जीत दर्ज की थी और सिंह को तीसरी बार जीतने से रोक दिया। चुनाव से पहले 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने से पूरे देश की निगाहें इस सीट के चुनाव पर थीं।

  • सम्बंधित खबरे

    झारखंड के इतिहास के सभी मुख्यमंत्री या उनके रिश्तेदार लड़ रहे चुनाव, जानें कहां से कौन उतरा

    झारखंड में विधानसभा चुनाव की  सरगर्मी बढ़ गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले महागठबंधन और भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए ने लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर…

    MVA को सपा का अल्टीमेटम, अबू आजमी बोले- हम भिखारी नहीं, 5 सीटें नहीं मिलीं तो 25 पर लड़ेंगे चुनाव

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी हलचल तेज है। हालांकि, सीट बंटवारों को लेकर महा विकास अघाड़ी के भीतर से मतभेद की खबरे लगातार आ रही हैं। इन सबके…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    शेयर बाजार में बढ़त; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 25550 के पार

    शेयर बाजार में बढ़त; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 25550 के पार

    शेयर बाजार में सुस्ती; सेंसेक्स 52.33 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे

    शेयर बाजार में सुस्ती; सेंसेक्स 52.33 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे

    भारत में 2014 से चीनी लहसुन पर लगा हुआ है प्रतिबंध, सेहत के लिए है खतरनाक

    भारत में 2014 से चीनी लहसुन पर लगा हुआ है प्रतिबंध, सेहत के लिए है खतरनाक
    Translate »
    error: Content is protected !!