महाभारत कथा- कैसे नदी में गिरे वीर्य से पैदा हुईं राजा शांतनु की पत्नी सत्यवती, हैरान करने वाली है ये कहानी

महाभारत की कहानी की शुरुआत जिस स्त्री से होती है, वो सत्यवती हैं, जिन्हें देखकर हस्तिनापुर के राजा शांतनु मोहित हो जाते हैं. बाद में सशर्त उनकी सत्यवती से शादी होती है, जिससे उनके दो बेटे होते हैं और फिर प्रपौत्र पांडु और धृतराष्ट्र होते हैं. सत्यवती अपूर्व सुंदरी थीं लेकिन उनके पैदा होने के बारे में सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. महाभारत में जब ऋषि व्यास के वैशम्पायन इस कथा को कहते हैं तो इसकी शुरुआत इसी अजीबोगरीब तरीके के जन्म से हो होती है. आप भी जानिए ये कैसे हुई.

उस समय चेदि नाम का एक देश होता था, जिसके पुरु वंश के राजा थे उपरिचर वसु. उपरिचर इंद्र के दोस्त थे. उनके विमान से आकाश का गमन किया करते थे, इसी वजह से उनका नाम उपरिचर पड़ गया.

उपरिचर की राजधानी के करीब शुक्तिमत नाम की नदी थी. एक दिन राजा शिकार खेलने गया और अपनी रूपवती पत्नी गिरिका का स्मरण करने लगा. इससे वह कामासक्त हुआ. कथा कहती है, इससे उसका वीर्य स्खलित हो गया, उसने इसे एक बाज पक्षी को दिया और कहा कि इसे उसकी पत्नी तक पहुंचा दिया जाए.

वीर्य से नदी की मछली गर्भवती हो गई
जब बाज वहां से इसे लेकर उड़ा तो रास्ते में उस पर आक्रमण हो गया. नतीजतन ये वीर्य नदी में गिर गया. उस समय नदी में एक अप्सरा रहती थी, जिसका नाम अद्रिका था, वह ब्रह्मशाप के चलते मछली में बदल गई थी और नदी में ही अपना समय काट रही थी. उसने वह वीर्य ग्रहण कर लिया. जिससे वह गर्भवती हो गई.

मछली के गर्भ से मछुआरे को मिले एक लड़का और एक लड़की
दसवें महिने एक मछुवारे ने जाल फेंका और ये मोटी सी मछली उसके जाल में फंस गई. मछेरे को उस मछली के पेट से एक नवजात लड़का और लड़की मिले, जिसको वह राजा के पास ले गया. तभी अप्सरा शाप से मुक्त होकर आकाशमार्ग में चली गई. राजा उपरिचर ने मछुआरे से कहा, ये कन्या अब तुम्हारी ही रहेगी. लड़के को उसने अपने बेटे की अपना लिया, जो बाद मतस्य नाम का धार्मिक राजा हुआ.

वो लड़की ही सत्यवती यानि मतस्यगंधा थीं
अब आप सोच रहे होंगे कि इस लड़की का क्या हुआ. ये लड़की जैसे जैसे बड़ी होती गई, वैसे वैसे बहुत खूबसूरत होती गई. लेकिन चूंकि वह मछुआरों के साथ उन्हीं की बस्ती में रहती थी लिहाजा नाम मतस्यगंधा पड़ा. वही सत्यवती थी. उसके देह ऐसी सुगंध निकलती थी कि दूर दूर तक उसका भान हो जाता था. इसलिए उसका एक नाम योजनगंधा भी था.

इस तरह राजा शांतनु से सत्यवती की शादी हुई
एक दिन जब राजा शांतनु यमुना तट के करीब वन में थे तो उन्हें एक मोहक सुंगध का अहसास हुआ. जब उन्होंने सुगंध का पीछा किया तो ये एक रूपवती कन्या के पास जाकर खत्म हुई. वह सत्यवती थीं. राजा के पूछने पर उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा, मैं धीवर जाति की कन्या हूं. पिता के आदेशानुसार नाव चलाती हूं. शांतनु इस कन्या पर इतना मोहित हो गए कि उसका हाथ मांगने उसके पिता दासराज के पास जा पहुंचे.

तब दासराज ने शर्त रखी कि अगर आप मेरी बेटी के गर्भ से पैदा पुत्र को ही अपनी राजा की गद्दी सौपेंगे तो मैं इसका विवाह आपके साथ कर सकता हूं. शांतनु वचन नहीं दे पाए और राजधानी लौट आए. हालांकि इसके बाद वह उदास रहने लगे. जब उनके पुत्र देवव्रत को इसका पता लगा तो वह खुद मछुआरे के घर गए और वचन दिया कि ना तो मैं आजीवन विवाह करूंगा तो इस वजह से मेरा कोई पुत्र भी नहीं होगा जो सत्यवती के बेटों की राह में आएगा.

और सत्यवती के चलते ही देवव्रत को भीष्म पितामह कहा गया
देवव्रत की इसी प्रतिज्ञा पर उन्हें भीष्म पितामह कहा जाने लगा. अब सत्यवती का विवाह राजा शांतनु से हुआ. फिर सत्यवती के दो बेटे चित्रागंद और विचित्रवीर्य हुए. चित्रागंद की युद्ध में मृत्यु हो गई तो विचित्रवीर्य भी कुछ सालों बाद बीमारी से चल बसे. उनकी दो रानियां थीं. अंबिका और अंबालिका. दोनों बहनें थीं. दोनों बहनों का नियोग महर्षि व्यास से कराया गया, जिससे फिर पांडु और धृतराष्ट्र ने बेटों के रूप में जन्म लिया.

क्या है नियोग और इसको महर्षि व्यास ने क्यों किया
आप ये सोच रहे होंगे कि ये नियोग क्या होता है और इस नियोग को महर्षि व्यास से ही क्यों कराया गया. प्राचीन समय नियोग मनुस्मृति में पति द्वारा संतान उत्पन्न न होने पर या पति की अकाल मृत्यु की अवस्था में ऐसा उपाय था, जिसके अनुसार स्त्री अपने देवर अथवा सम्गोत्री से गर्भाधान करा सकती थी.’ अब ये सत्यवती ने महर्षि व्यास से क्यों कराया, ये भी जानते हैं.

विचित्रवीर्य के बगैर किसी संतान के मृत्यु हो जाने पर सत्यवती ने जब अंबिका और अंबालिका का नियोग कराने की बात की तो उन्होंने व्यास को बुलाया. उसी समय उन्होंने भीष्म को बताया कि व्यास भी उनके बेटे हैं. इसके बारे में भी जानिए

सत्यवती के शरीर से पहले मछली जैसी गंध आती थी. मत्स्यगंधा नाव से लोगों को यमुना पार कराती थी. एक दिन ऋषि पाराशर वहां पहुंचे. ऋषि को यमुना पार जाना था. वे मत्स्यगंधा की नाव में बैठ गए. इसी दौरान उन्होंने सत्यवती से कहा कि वह उसके जन्म से परिचित हैं और उससे एक पुत्र की कामना करते हैं. और जब सत्यवती ने स्वीकृति दी तो कुछ समय बाद सत्यवती ने पाराशर ऋषि के पुत्र को जन्म दिया.

जन्म लेते ही वह बड़ा हो गया. वह द्वैपायन नाम द्वीप पर तप करने चला गया. द्वीप पर तप करने और इनका रंग काला होने की वजह से वे कृष्णद्वैपायन के नाम से प्रसिद्ध हुए. इन्होंने ही वेदों का संपादन किया और महाभारत ग्रंथ की रचना की.

ऋषि पाराशर के वरदान से मत्स्यगंधा के शरीर से मछली की दुर्गंध खत्म हो गई. इसके बाद वह सत्यवती के नाम से प्रसिद्ध हुई.

और इस तरह ये वंश महाभारत की लड़ाई तक जा पहुंचा
पांडु के पांच बेटे थे, जो पांडव कहलाए और धृतराष्ट्र के सौ पुत्र हुए जो कौरव कहलाए लेकिन पांडव और कौरवों में कभी नहीं बनी, बाद में इन दोनों के बीच महाभारत का युद्ध हुआ. तो अब समझ गए होंगे कि किस तरह सत्यवती के जन्म के साथ महाभारत की कहानी की शुरुआत होती है.

  • सम्बंधित खबरे

    मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र

    हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…

     तुलसी का सूखना शुभ है या अशुभ जानिए

    तुलसी का पौधा पवित्र होने के साथ-साथ हमारे घर में सकारात्मकता भी फैलाता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!