मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती ने अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम के रिमूवल अधिकारी को सरेआम चांटा जड़ दिया. जिसके बाद अधिकारी की शिकायत पर युवती के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अब इस पूरे मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये घटना तब हुई जब इंदोर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अमला विजयनगर में अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहा था.
पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के विजय नगर थाने के पास मेघदूत चौपाटी के आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की शिकायत इंदौर नगर निगम को मिली थी. शिकायत में कहा गया था कि इसकी वजह से यातायात में परेशानी होती है. इसी शिकायत के बाद इंदौर नगर निगम का रिमूवल अमला मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी.
इसी दौरान एक युवती की दुकान के सामने गुमटी लगी हुई थी. जब निगम कर्मचारियों ने इस गुमटी को हटाने की बात कही तो युवती को गुस्सा आ गया. इसके बाद उसकी निगम कर्मचारियों के साथ जमकर बहस हुई. इसी बहस के दौरान युवती ने रिमूवल अधिकारी को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बनाया जो अब वायरल हो रहा है. दूसरी तरफ आरोपी युवती का कहना है कि निगम कर्मी बदसलूकी कर अतिक्रमण को हटा रहे थे. युवती का कहना है कि वो इन कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ बदसलूकी की. इसी वजह से उसने रिमूवल अधिकारी को थप्पड़ मारा.
थाने में शिकायत कराई दर्ज
वहीं घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा विजयनगर थाने पर शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। लेकिन शहर में लगातार नगर निगम और दुकान संचालक के बीच में विवाद की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जो कि काफी चिंता का विषय बनी हुई है। कार्रवाई के दौरान लगातार इस तरह के विवादित मामले सामने आ रहे हैं।
दूसरी तरफ निगम कर्मचारियों ने विजयनगर थाने में युवती के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और सरकारी अधिकारी को सरेआम थप्पड़ मारने का मामला दर्ज कराया है. इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.