इंदौर। डिजिटल इंडिया पहल के तहत पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने अपने सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है। इस नई सुविधा के जरिए यात्रियों को अब टिकट खरीदने के लिए नकदी की जरूरत नहीं होगी, जिससे भुगतान की प्रक्रिया आसान और तेज हो गई है।
7 अगस्त, 2024 से शुरू हुए इस सिस्टम के तहत अब तक 22.57 हजार यात्रियों ने 11.70 हजार से अधिक टिकट खरीदे हैं। जिससे 20.23 लाख रुपये से अधिक के डिजिटल भुगतान दर्ज किए गए हैं। रतलाम मंडल के 88 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसमें रतलाम, उज्जैन, इंदौर और देवास जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि यह कदम डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने और यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस पहल से टिकट लेने के दौरान चेंज की समस्या से भी निजात मिलेगी। आप भी ‘डिजिटल इंडिया का हिस्सा बने और क्यूआर कोड के जरिए सुरक्षित और तेज भुगतान का अनुभव करें!’