जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर और आसपास के जिलों में हो रही बारिश से बरगी डैम लबालब हो गया है। दो और गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। अब कुल 9 गेट को खोलकर बरगी बांध का पानी छोड़ा जा रहा है। पानी निकासी के लिए बरगी डैम के गेटों की ऊंचाई बढ़ाई गई है। बरगी डैम के 9 गेट 1.72 मीटर ऊंचाई तक खोलकर पानी की निकासी जा रही है।
डैम से छोड़ा जा रहा है 76 हज़ार 986 क्यूसेक यानी 2 हज़ार 180 क्यूमेक पानी
बता दें कि सोमवार को बरगी डैम के 7 गेट खोले गए थे। बांध के गेट (जल द्वारों) के अलावा दाईं तट नहर पर स्थित जल विद्युत उत्पादन इकाई के माध्यम से भी डैम का पानी छोड़ा जा रहा है। जल विद्युत उत्पादन इकाई के जरिए 188 क्यूमेक पानी की निकासी हो रही है। शनिवार की शाम 5 बजे डैम का जलस्तर 420.65 मीटर पहुंच गया था और बांध 82.77 फ़ीसदी भर चुका था। बारिश के पानी से लगातार लबालब होने के चलते डैम के दो और गेट खोलने का फैसला लिया गया। बरगी डैम के जल ग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बांध में 2 हज़ार 928 क्यूमेक पानी प्रवेश कर रहा है।