MP में भारी बारिश से प्रभावित जिलों में लगाए गए राहत शिविर, CM मोहन यादव ने कहा-नुकसान से बचें, बच्चों का रखें विशेष ध्यान

मध्य प्रदेश के कई सारे जिलों में इन दिनों भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागरिकों से अनुरोध किया कि अधिक वर्षा की स्थिति में उत्पन्न होने वाले कष्टों से बचने के लिए अपने स्तर पर भी सजग रहें. विशेष रूप से बच्चों का ध्यान रखना आवश्यक है. बच्चे अधिक जल स्तर और बहाव क्षेत्र की तरफ न जाएं. इसके साथ ही आकाशीय बिजली से भी सावधान रहना आवश्यक है. बारिश से बचने के लिए पेड़ की शरण न ली जाए, क्योंकि आकाशीय बिजली पेड़ों पर अधिक गिरती है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश अब तक औसत से चार प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है. बरगी बांध के गेट खुलने से जल स्तर बढ़ेगा. सभी संबंधित जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
एमपी में मानसून बहुत सक्रिय है. 26 जुलाई तक 400 मि.मी. वर्षा हो चुकी है, जो औसत से चार प्रतिशत अधिक है. अगले चार दिन में जहां पूरे प्रदेश में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान बताया गया है, वहीं तीन संभागों में अधिक वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है. भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. इनमें भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा इनमें शामिल हैं. इसके अलावा, सागर संभाग में पन्ना और छतरपुर, रीवा संभाग में सतना जिले में भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया है.

जिलों को सतर्क रहने के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि बरगी बांध जलाशय 53 प्रतिशत तक भर चुका है. इसका जल स्तर अभी 416 मीटर है, जो अगले दो दिन में दो मीटर बढ़ सकता है. ऐसी स्थिति में बरगी डेम के गेट खोले जाएंगे. डाउन स्ट्रीम के जिलों, जैसे जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और खरगोन को इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में ग्रामों के निवासियों को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन को आवश्यक सावधानी बरतने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है.

अन्य बांधों का जलस्तर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश सिंचाई बांध 50 प्रतिशत के आसपास भर चुके हैं. इनमें गांधी सागर 56 प्रतिशत, इंदिरा सागर 23 प्रतिशत, ओंकोरश्वर 44 प्रतिशत और राजघाट 30 प्रतिशत भरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में वर्षा हो रही है. यह कृषि के लिए जरूरी भी है. ज्यादा बारिश से कटनी और सागर जिलों में कुछ स्थानों पर निचली बस्तियों में पानी भर गया था. इन स्थानों पर राहत शिविर संचालित किए गए. इसी तरह रतलाम और श्योपुर जिले में कल काफी वर्षा हुई.

नुकसान पर राहत राशि का प्रावधान
सीएम यादव ने बताया कि प्रदेश में इस मानसून में हुई वर्षा से फसलों को कहीं क्षति होने का समाचार नहीं है. जनहानि और पशुहानि के कुछ मामले जरूर सामने आए हैं, जिनमें प्रावधान के अनुसार आर्थिक सहायता देने के निर्देश जिलों को दिए गए हैं. करीब 150 मकानों की क्षति की सूचना भी मिली है. ऐसे मामलों में भी सहायता दी जा रही है. इसके लिए जिलों में पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाया गया है.

  • सम्बंधित खबरे

    MP में महिला गेस्ट टीचर चुकाती हैं बड़ी कीमत! मां बनने पर नहीं मिलती है एक दिन की भी छुट्टी, जाती है नौकरी

    मध्यप्रदेश में महिला अतिथि शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश का अधिकार नहीं है. ये हम नहीं कह रहे है. दरअसल, राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों ने ये बात स्पष्ट की है…

    नर्सिंग कॉलेजों पर सख्ती का असरः 45 हजार की जगह 6 हजार के नीचे रह सकती है सीट, 300 आवेदनों में 125 ही मान्यता योग्य

    भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा में शासन की सख्ती का असर दिखने लगा है। पूरे प्रदेश में 45 हजार की जगह 6 हजार के नीचे इस बार नर्सिंग की सीट…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    शेयर बाजार में बढ़त; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 25550 के पार

    शेयर बाजार में बढ़त; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 25550 के पार
    Translate »
    error: Content is protected !!