बरसात का मौसम आ गया है. ऐसे में घर बैठकर बोर होने से अच्छा है, कि आप मध्य प्रदेश की इस खूबसूरत जगह पर घूमने चले जाए. यकीन मानिए आज जो हम आपको जगह बताने वाले हैं, पूरे मध्य प्रदेश में ऐसी जगह आपको कहीं देखने को नहीं मिलेगी.
यहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती कर सकते हैं, फोटोशूट कर सकते हैं और रात भर गाना, बजाना और नाचना भी कर सकते हैं. यानी कुल मिलाकर यह जगह स्ट्रेस फ्री होकर मौज मस्ती करने की है.
मध्य प्रदेश का पचमढ़ी
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के पचमढ़ी की. यह एक ऐसा हिल स्टेशन है, जो अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. इसे अक्सर लोग “सतपुड़ा की रानी” कहते हैं. इस बात की तो पूरी गारंटी है कि यहां आने के बाद आपको पछताना नहीं पड़ेगा. क्योंकि यहां पर एक नहीं कई सारी जगह है, जहां आप दोस्तों के साथ इंजॉय कर सकते हैं.
पहाड़ों से घिरी हुई जगहें
पचमढ़ी पूरा पहाड़ों से घिरा हुआ है और यहां की घाटियां, झरने और जंगल देख कर आपको लगेगा कि आप किसी स्वर्ग में आ गए हैं. भागदौड़, ऑफिस की कच कच से दूर शांत माहौल में आप सुख के दो पल बिता सकते हैं. यहां पर रुकने के लिए आपको कई सारे होटल और रिसॉर्ट भी मिल जाएंगे. तो अब भैया उठाइए अपनी गाड़ी और निकल पड़िए पचमढ़ी की ओर.
चौरागढ़ मंदिर
पचमढ़ी में कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं. यहां पर आप पहाड़ों में ट्रेकिंग करने का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यही नहीं आपको यहां के हरे भरे जंगलों में कई तरह के पशु पक्षी देखने को मिलेंगे. यहां पर आपको महादेव मंदिर और चौरागढ़ मंदिर भी देखने को मिलेगा.
पचमढ़ी का अप्सरा झरना
पचमढ़ी में कई झरने भी हैं, जैसे कि रजत प्रपात और अप्सरा विहार आदि. यानी कुल मिलाकर आपको एक ही जगह पर कई सारी चीजों का नजारा देखने को मिलेगा. पचमढ़ी आने का सबसे अच्छा समय होता है ठंड और बरसात का मौसम. तो अब देर किस बात की है आ जाइए अपने दोस्तों के साथ मध्य प्रदेश के पचमढ़ी.
ऐसे पहुंचे पचमढ़ी
अब आप सोच रहे होंगे कि पचमढ़ी तक कैसे पहुंचा जाए, तो आप अपने घर से नजदीकी एयरपोर्ट से जबलपुर हवाई अड्डा तक की फ्लाइट देख लें. इसके अलावा पचमढ़ी का निकटतम रेलवे स्टेशन पिपरिया है. आप रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से टैक्सी और बस की मदद से यहां पहुंच सकते हैं.