इन्दौर-दिनांक 05 नवबंर 2019- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण एवं आगामी संभावित आयोध्या फैसेल को दृष्टिगत रखते हुए, कानून व्यवस्था आदि को लेकर, आज दिनांक 05.11.19 को पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र व्दारा इन्दौर पुलिस के अधिकारियों की बैठक ली गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर, श्री मो.यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री सूरज कुमार वर्मा सहित समस्त अति. पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण, एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में मुखय रूप से आगामी अयोध्या प्रकरण के फैसले को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में पुलिस एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर महत्वपूर्ण बिदुंओ पर चर्चा की गयी एवं निम्न दिशा निर्देश दिये गये-
▪किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति होने पर शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रहे इस हेतु माकूल सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था के साथ जनता से आपसी समन्वय के साथ, अशांतिफैलाने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावें।
▪अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर, उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावें।
▪ आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर एंव रासुका की कार्यवाही सुनिश्चित की जावें।
▪संवेदनशील स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान देकर, वहां फिक्स पिकेट एवं पेट्रोलिंग हेतु पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल लगाया जावें।
▪आमजन में सुरक्षा एवं शांति का माहौल कायम रखने हेतु, क्षेत्र में लगातार पुलिस बल द्वारा फ्लैगमार्च एवं पैदल भ्रमण किया जावें।
▪आमजन से आपसी समन्वय एवं सामंजस्य हेतु लगातार क्षेत्र में शांति समिति की बैठक एवं जनता से जनसंवाद स्थापित उन्हे किसी बहकावें/अफवाहों पर ध्यान न देकर, शांति व्यवस्था बनायें रखने हेतु प्रेरित किया जावें।
▪ संभावित कानून व्यवस्था की स्थिति हेतु पर्याप्त बल एवं अतिरिक्त बल के लिये कार्ययोजना की तैयारी रखी जावें।
▪ सोशल मीडिया- फेसबुक/व्हाट्सअप आदि पर कड़ी निगरानी रखी जावें, किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट/वीडियों/मैसेज करने वाले व्यक्ति एवं उन ग्रुपों पर कड़ी कार्यवाही की जावें।
▪अपराधों पर नियत्रंण व हर परिस्थिति की जानकारी हेतु, सभी अधिकारीगण फील्ड में अपने क्षेत्रों में हर गतिविधियों पर पैनी नजर रख उस पर आवश्यक कार्यवाही करें।
▪क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग व पेट्रोलिंग कर, असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जावें।