नवंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें सारे काम

Uncategorized व्यापार

अगर आपको बैंक का कोई भी कार्य करना है तो आपके लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि आरबीआई की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवंबर में बैंक एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 12 दिन बंद रहेंगे। बता दें कि इन आठ छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए। इस महीने छठ पूजा, गुरु नानक जयंती,  कन्नड राज्योत्सव, वांग्ला फेस्टिवल, आदि के चलते बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं नवंबर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे। 

तारीख  राज्यअवसर
एक नवंबरबंगलूरू और इम्फाल कन्नड राज्योत्सव
दो नवंबर पटना और रांची छठ पूजा
तीन नवंबर  सभी राज्यरविवार 
आठ नवंबर शिलॉन्गवांग्ला फेस्टिवल
नौ नवंबर सभी राज्यमहीने का दूसरा शनिवार
10 नवंबर सभी राज्यरविवार
12 नवंबरबेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगरगुरु नानक जयंती
15 नवंबरबंगलूरू, जम्मू और श्रीनगर कनकदास जयंती और ईद-उल-मिलाद-उल-नबी
17 नवंबरसभी राज्य  रविवार
19 नवंबरगैंगटॉक ल्हाबब दुचेन  
23 नवंबरसभी राज्य  सेंग कट स्नेम, चौथा शनिवार
24 नवंबरसभी राज्य  रविवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *