भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश से मानसून द्रोणिका गुजर रही है, जिसकी वजह से ग्वालियर, चंबल संभाग सहित कईं जिलों में लगातार वर्षा हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भोपाल, चंबल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों में मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही अशोकनगर, शहडोल, नीमच, मुरैना, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, राजगढ़, मंदसौर, भिंड और आगर-मालवा समेत 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज, आसनसोल, बागती होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसी चक्रवात से लेकर उत्तर-पूर्वी अरब सागर तक भी एक द्रोणिका बनी हुई है, जो मध्य प्रदेश से होकर जा रही है। इसके अलावा गुजरात से लेकर केरल तक एक अपतटीय द्रोणिका बनी है।