लखनऊ। हाथरस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। स्थानीय प्रशासन मदद में लगा हुआ है। वहीं इस बीच इस दर्दनाक घटना को लेकर सीएम आवास में हाई लेवल मीटिंग जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
कल बुधवार को CM योगी आदित्यनाथ हाथरस जाएंगे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वहीं मुख्य सचिव और DGP हाथरस के लिए रवाना हो चुके हैं। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री स्वयं पल-पल के घटनाक्रम पर सीधी नजर रख रहे हैं। दो मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को मुख्यमंत्री ने मौके पर भेजा गया है। एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर हो सकती है। प्रशासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 134 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत कार्य में लगे लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। अभी भी पंडाल में कुछ लोगों के दबे होने की खबर है।