यूपी उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “जिन कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे, उसके बावजूद मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे पर उन्होंने कहा “महाराष्ट्र के नतीजे जो हम सोच रहे थे वो उसके विपरीत आए हैं। कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि इस तरह के नतीजे क्यों आए हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में जो पार्टियां गठबंधन में हैं वो इस पर विचार करेंगी.
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के खैर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर की जीत हुई है। भाजपा प्रत्याशी को 99929 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी चारु कैन को 66678 वोट मिले। खैर सीट पर भाजपा ने सारे समीकरण फेल कर दिए, कई एग्जिट पोल इस सीट पर बीजेपी के जीत का दावा कर रहे थे। उपचुनाव के नतीजे को लेकर सपा प्रत्याशी चारु कैन ने बड़ा बयान दिया। चारु कैन ने कहा हम फिर से मेहनत करेंगे और अपने क्षेत्र में फिर जाएंगे। लोग भ्रमित है… इस बार वोटिंग प्रतिशत में भी कमी रही जो एक (हार की) वजह हो सकती है।