इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के सीएमएचओ (CMHO) को नोटिस जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए उनसे जवाब मांगा गया है। प्रमुख सचिव ने कहा कि यदि 10 दिन के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भूरे सिंह सेतिया को उनकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए प्रमुख सचिव ने नोटिस जारी किया है। यह कदम सीएमएचओ की कार्यशैली में लगातार मिल रही शिकायतों और लापरवाहियों के चलते उठाया गया है। सूत्रों के अनुसार, सीएमएचओ सेतिया को 286 में से 166 अस्पतालों के प्रसूति रिकॉर्ड की जानकारी नहीं है। इस लापरवाही से नाराज प्रमुख सचिव ने कड़ी टिप्पणी करते हुए नोटिस में 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
गुणवत्ता सुधारने की भी कही बात
प्रमुख सचिव ने स्पष्ट किया है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो सीएमएचओ सेतिया के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में प्रमुख सचिव ने सीएमएचओ से काम की गुणवत्ता सुधारने की भी बात कही है। नोटिस के बाद स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों में भी हलचल मची हुई है।
नोटिस में आरोप
- आदेशों को गंभीरता से नहीं लेना।
- कार्य में उदासीनता और अक्षम होना।