बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में मंडल स्तर के पदाधिकारी भी हो सकते हैं शामिल।भाजपा संगठन के चुनाव का हो सकता आगाज।मतदाता अभिनंदन से शुरू हो सकते हैं कार्यक्रम।विस चुनाव के बाद भाजपा की होगी बड़ी बैठक।सीएम,पूर्व अध्यक्ष,संगठन महामंत्री की होगी मौजूदगी।
केंद्र में मोदी सरकार तो प्रदेश में मोहन सरकार।केंद्र में मप्र के कई बड़े चेहरों की बदली भूमिका।मप्र सरकार में भी कई मंत्रियों की बदली भूमिका।विधानसभा का मानसून सत्र भी जुलाई माह में।बैठक में संगठन की आगामी रणनीति पर होगा मंथन।सत्ता,संगठन में समन्यवय को लेकर हो सकती चर्चा।विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में होगी बैठक।संगठन चुनाव तक वीडी बने रह सकते हैं अध्यक्ष