इंदौर में सोमवार को तेज बारिश हुई और भीषण गर्मी से शहरवासियों को राहत मिली। दो दिन पहले भी बारिश हुई थी लेकिन वह कुछ ही क्षेत्रों में दर्ज की गई थी। सोमवार को लगभग पूरे इंदौर में तेज पानी गिरा। रात 8 बजे बारिश शुरू हुई और देर रात तक चलती रही। कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही। बादलों की गड़गड़ाहट से बीच बीच में आसमान गूंजता रहा। बिजली चमकने के दृश्य भी लगातार उभरते रहे। शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह जाम के हालात भी बने। लगातार एक घंटे तक तेज बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया।
अब बना रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक मप्र में मानसून ने दस्तक दे दी है। इंदौर, भोपाल समेत प्रदेश के प्रमुख शहरों में अगले दो से तीन दिन तक बारिश का दौर बना रहेगा। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी। पिछले एक सप्ताह से हो रही हल्की बारिश ने प्रदेश के तापमान में भी कमी ला दी है। अधिकांश जिले अब 40 डिग्री तापमान के अंदर आ चुके हैं।