लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती जारी है। नतीजे आने शुरू हो गए हैं। यूपी में इंडिया ने बढ़त बना रखी है।
नगीना सीट पर आसपा प्रत्याशी चंद्रशेखर जीते
नगीना सीट पर आसपा प्रत्याशी चंद्रशेखर विजयी घोषित हो गए हैं। 150859 से जीत हासिल की है। चंद्रशेखर को कुल 507650 वोट मिले। दूसरे नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी ओमकुमार रहे। उन्हें 356791 वोट मिले हैं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने हार स्वीकारी, बोले-जनता ने मुझे भी पांच लाख वोट दिए
लखीमपुर खीरी में बंधन बैंक्वेट हाल में मतगणना के आंकड़े देखने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि देखिए यह जनता का निर्णय है, जनता ने पांच साल काम करने का मौका उन्हें दिया है तो वह अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। मुझे भी जनता ने पांच लाख वोट दिया है। जिन्होंने मुझे मतदान किया है, वह सब मेरी जिम्मेदारी हैं। इधर, धौरहरा सीट पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा पीछे चल रही हैं। गठबंधन प्रत्याशी आनंद सिंह भदौरिया 6983 वोटों से आगे हैं।