गलत काम किया तो खैर नहींः गुंडा बदमाशों की पुलिस ने ली परेड, आचरण सुधारने की दी हिदायत

दमोह मध्यप्रदेश

हटा (दमोह)। पुलिस कप्तान श्रुकीर्ति सोमवंशी के आदेश पर जिले के हटा अनुविभाग के सभी थानों के निगरानीशुदा गुंडा बदमाशों की परेड ली गई। सभी को हिदायत दी गई कि अवैधानिक गतिविधियों का हिस्सा न बने।

दरअसल हटा एसडीओपी (SDOP) नितेश पटेल के निर्देश पर हटा थाना परिसर में अनुविभाग के सभी थानों के निगरानी गुंडा बदमाशों की परेड ली गई। हटा टीआई मनीष कुमार ने बदमाशों को बताया कि लोकसभा चुनाव 2023 आदर्श आचार सहिंता एवं धारा 144 का पालन करें। स्वच्छ छवि का आचरण एवं व्यवहार धारण करें। मतदान के दिन अपने मताधिकारों पयोग कर अपने घर पर ही शांतिपूर्वक निवास करे। बदमाशों को किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों में लिप्त नहीं होने की समझाइश दी गई। साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर संलिप्तता होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सभी निगरानीशुदा गुंडा बदमाशों ने टीआई के बताए निर्देशों का शब्दशः पालन करने की शपथ ली। परेड के दौरान थाना प्रभारी मड़ियादो ब्रजेश पांडे, गैसाबाद विकास सिंह चौहान, रजपुरा धर्मेंद्र गुर्जर, रनेह प्रीति पांडे सहित अनुविभाग के पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *