इंदौर का नया रेलवे स्टेशन चार साल में आकार लेगा। मुख्य भवन की बिल्डिंग सात मंजिला होगी। वर्तमान रेलवे स्टेशन से नए रेलवे स्टेशन का एरिया दस गुना बढ़ा होगा। वर्तमान रेलवे स्टेशन का बिल्टअप एरिया 50 हजार वर्गफीट है, जबकि नए रेलवे स्टेशन का बिल्टअप एरिया 4.45 लाख वर्गफीट होगा। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए रेलवे स्टेशन का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि नया स्टेशन इंदौर की 50 साल की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा और नई बिल्डिंग 7 मंजिला होगी और उसमें सभी सुविधाएं रहेगी। नए रेलवे स्टेशन के पहले चरण में 495 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और वर्ष 2027 से स्टेशन का संचालन शुरू होगा।
निर्माण अवधि में रेलगाडि़यों के स्टापेज पार्क स्टेशन रोड और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन होगा। दोनो स्टेशनों में भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही है।चार साल बाद उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ मेले के पहले इंदौर का स्टेशन तैयार हो जाएगा। नए स्टेशन के लिए रेल विभाग आसपास के क्षेत्र की जमीन भी लेगा। इसके लिए भी सर्वे किया जा रहा है।
26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर लगेंगे
नया रेलवे स्टेशन आधुनिक होगा। उसमें बड़े वेटिंग रुम, फूड जोन, चार्जिंच पाइंट, स्लिपिंग एरिया सहित अन्य सुविधाएं होगी। प्लेटफार्म को भी बड़ी गाडि़यों के हिसाब से लंबा किया जाएगा। इंदौर खंडवा और इंदौर उज्जैन लाइन दोहरीकरण के बाद इंदौर में ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। उसके मद्देनजर भी प्लेटफार्मों का निर्माण होगा। नए रेलवे स्टेशन के लिए वर्तमान भवन को भी तोड़ा जा सकता है।