जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के तेवर बीते कुछ दिनों में नरम पड़े हैं और अब सर्दी कम होने के बाद एक बार स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। गुरुवार को स्कूल अपने पुराने समय पर ही लगाएं गये। वहीं निजी स्कूलों ने निर्णय लिया है कि वह अपने स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे से करेंगे।
हालांकि उन्होंने इसकों लेकर कोई आदेश जारी नहीं किए है। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने अभी कोई नए आदेश जारी नहीं किए है। बताया जा रहा है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर व शिक्षा अधिकारी ने जिले भर के स्कूलों को सुबह 10 बजे लगाए जाने के आदेश जारी किए थे। यह आदेश 31 जनवरी तक के लिए थे। अब 31 जनवरी बीत जाने के बाद 1 फरवरी से स्कूलों का संचालन पूराने समय पर ही किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने चर्चा में बताया है कि वर्तमान में जिले में इतनी ठंड नहीं पड़ रही है कि स्कूलों के समय सारणी में कोई परिवर्तन करना पड़े। मौसम को देखते हुए आज के लिए कोई आदेश जारी नहीं किए गए है। अगर आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ता है तो समय सारणी में परिवर्तन का निर्णय लिया जाएगा। हाल फिलाल में इसकी आवश्यकता नहीं है।