कॉलेज छात्रा के अपहरण का मामला: पूर्व प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोस्तों के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड का किया था किडनैप 

अपराध

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में पी.जी. कॉलेज छात्रा के अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पूरी वारदात को अंजाम देने वाले पूर्व प्रेमी भरत को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में  आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। छात्रा के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी फरार चल रहा था जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी 

इससे पहले इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही छात्रा को पुलिस ने थाना बाग की चौकी डेहरी के बरखेड़ा गांव के घने जंगलों से पुलिस टीम ने सुरक्षित बरामद किया था।

क्या है पूरा मामला

धार पीजी कॉलेज के सामने से बुधवार को दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया था। चश्मदीद लोगों ने बताया कि उमरबन क्षेत्र के करौंदिया की रहने वाली छात्रा ललिता बुंदेला एमए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने इंदौर से धार आई थी। छात्रा परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तभी सामने से ईको कार से चार- पांच युवक पहुंचे और युवती को जबरदस्ती कार में बिठाकर उसका अपहरण कर लिया। जिस कार में अपहरण किया गया उस पर नंबर नहीं लिखा था। इसलिए पुलिस को नंबर के आधार पर खोजने में मुश्किल हुई थी। पुलिस ने रात लगभग 12 बजे के करीब युवती को ढूंढ निकाला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *