इंदौर। सस्ते आई-फोन की तलाश में बहुत से लोग रहते है। लेकिन कई बार ये तलाश यूजर्स को महंगी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ इंदौर में रहने वाले 4 लोगों के साथ हुआ है, जिसमें 18 लाख की ठगी हुई है। वहीं फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।दरअसल, पुरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र और जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है। जहां अन्नपूर्णा क्षेत्र में बगलामुखी कलेक्शन के नाम से मोबाइल दुकान संचालित करने वाले संजय कालरा को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी के मुताबिक फरियादियों को सस्ते दाम पर आईफोन देने का झांसा दिया गया और उसके बाद जब उन्हें मोबाइल नहीं मिले तो पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की।फरियादी ने बताया कि 4 से 5 दोस्त हैं। जिन्होंने संजय कालरा से संपर्क किया तो संजय कालरा ने सस्ते दामों पर विदेश से मोबाइल मंगवा कर देने की बात कही और 18 लख रुपए ले लिए जब भी मोबाइल मांगने दुकान पर जाते तो बहाना करता नजर आता। पूरे मामले में पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। संभावित और भी लोग ऐसे सामने आ सकते हैं जिनके साथ मोबाइल सस्ते दामों पर बेचने का नाम पर आरोपी ने ठगी की है।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनके ऊपर यह फायरिंग की घटना शनिवार की रात बांद्रा ईस्ट में हुई है. जहां अज्ञात हमलावरों…