जबलपुर। गरीबों के लिए आरक्षित सरकारी जमीन सरकारी जमीन पर प्लॉटिंग कर बेचने के मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) ने तीन लोगों के FIR दर्ज किया है. नरसिंहपुर जिले की जवाहर गृह निर्माण समिति के तीन पर मामला दर्ज किया गया है.दरअसल, नरसिंहपुर की एक जवाहर गृह निर्माण समिति द्वारा ईओडब्ल्यू (Economic Offence Wing) के लिए आरक्षित 20 हजार स्क्वायर फीट जमीन को चुपके से बंदर बांट कर, उस पर प्लॉटिंग करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू ने FIR दर्ज कर लिया है.ईओडब्ल्यू ने निर्माण समिति के गीता परमार, विजय कुमार शुक्ला और लक्ष्मण गौंड के खिलाफ की केस किया है. ईओडब्ल्यू का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनके ऊपर यह फायरिंग की घटना शनिवार की रात बांद्रा ईस्ट में हुई है. जहां अज्ञात हमलावरों…