MP में ‘खाकी’ पर अटैक: अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी घायल, महिला समेत 8 लोगों पर FIR, दो गिरफ्तार

शहडोल

शहडोल। रेत माफियाओं के इन दिनों हौसले इतने बुलंद है कि प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला करने से नहीं चूक रहे है। ताजा मामला शहडोल जिले के खैरहा व सिंहपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जंहा अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस कस्टडी से अवैध रेत की गाड़ी लेकर भागे आरोपियो  को पकड़ने गए दो थानों की पुलिस पर कथित रेत माफिया व उसके परिवार के लोग पुलिस पार्टी पर हमला कर दिए। इस हमले में खैरहा थाना प्रभारी सहित सिंहपुर थाना क्षेत्र के दो पुलिसकंर्मी को चोट आई है।  जिस पर सिंहपुर पुलिस ने पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले एक महिला सहित 8 लोगो पर मारपीट व शासकीय कार्य मे बाधा डालने की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दो आरोपी पुष्पेंद्र सहित एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जबकि 6 अन्य फरार है। आपको बता दे कि अभी हाल में ही रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन की जांच करने गए पटवारी को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी। खैरहा थाना क्षेत्र के सराफा नाला से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे चालक लाल बैगा सहित पुष्पेंद्र पांडेय ,कुलदीप पांडेय व धर्मेंद्र पांडेय के खिलाफ खैरहा पुलिस ने धारा 379,414,4/21 खनिज गौंड अधिनियम के तहत कार्रवाई की जिसके बाद उक्त आरोपी पुलिस को धक्का देकर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने  353,186,332,,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर  खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह व सिंहपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपियों की गिरफ्तारी व ट्रैक्टर जब्त करने आरोपी के घर सिंहपुर पहुंचे।  जंहा  पुष्पेंद्र पांडेय व उनका भाई फालेन्द्र पांडेय व फालेन्द्र व एक महिला सतयभामा, व दीपक पांडेय सहित पिता राम स्वयंबर पांडेय,  पुलिस पार्टी पर गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया।  इस हमले में खैरहा थाना प्रभारी दिलीप पांडेय सहित सिंहपुर थाना क्षेत्र के दो पुलिसकर्मी को चोटें आई, जिस सिंहपुर पुलिस ने  मारपीट करने वाले उक्त सभी के खिलाफ पुलिस ने धारा 353,332, 186, 147,149,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपी पुष्पेंद्र सहित एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है , जबकि 6 अन्य फरार है।  आपको बता दे कि अभी हाल में ही रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन की जांच करने गए पटवारी को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी।  वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना रेत चोरी की सूचना मिलने पर खैरहा थाना प्रभारी को मौके पर कार्यवाही करने भेजा था, जिस पर कर्यवाही के दौरान  रेत की गाड़ी लेकर भाग भाग गए थे।जिस पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए आरोपी के घर लिए गए थे , जंहा आरोपी व उसके परिवार के लोग गाली गलौच करने के बाद हाथापाई कर दिए। इस पूरे मामले में 8 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज को दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *