करवा चौथ का व्रत आने को कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ को लेकर सुहागिन महिलाओं ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली होंगी. कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक- व्रत में कैसी आउटफिट और एक्सेसरीज हों, ये सब महिलाएं पहले ही तय कर लेती हैं. लेकिन लास्ट मिनट में मेकअप कैसा हो, ये थोड़ा मुश्किल टास्क होता है.चलिए आपके इस मुश्किल टास्क को थोड़ा आसान बनाते हैं. तो इस करवा चौथ नई-नवेली दुल्हनों का मेकअप कैसा हो, इस बारे में सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट प्रिया गुलाटी से जानते हैं. तो, बिना देरी किए आपको बताते हैं कि इस दिनआप किस तरह से खूबसूरत लगकर अपने पति का दिल रिझा सकती हैं.
मिनिमल मेकअप
प्रिया गुलाटी कहती हैं कि इस बार करवा चौथ में मिनिमल मेकअप चलन में है. उनका कहना है बहुत सारे प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाना अब चलन में नहीं है. थोड़ा सा मेकअप या न्यूड मेकअप अब मेकअप वर्ल्ड में सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया है. दरअसल, मिनिमल मेकअप का मतलब है कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेक नैचुरल लुक पाना.
न्यूड लिप कलर
इंडियन वुमन को रेड और पिंक कलर के ब्राइट शेड की लिपस्टिक का प्रयोग करते हुए देखा जाता रहा है. ऐसे में अब ट्रेंड जब मिनिमल मेकअप का बन गया है. तो अगर किसी पार्टी में बाहर जाना है या कोई फेस्टिव सीजन हो, न्यूड लिप्स के साथ ब्राइट कलर के आईशेडो जैसे वॉयलेट, ब्लू या ग्रीन जैसे कलर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
आंखों के लिए बोल्ड शेड
नई दुल्हनें करवा चौथ पर मिनिमल मेकअप में आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए बोल्ड शेड अप्लाई कर सकती हैं.बात जब आंखों की आए तो उसे डिफरेंट लुक दें. अपनी आंखों का स्किन टोन के अनुसार ही मेकअप करें.
इसके अलावा, अपने स्किन टोन के हिसाब से हल्का फाउंडेशन या फिर बीबी क्रीम चुनें. आप फुल कवरेज फाउंडेशन भी लगा सकती हैं. इसके साथ ही, हाइलाइटर को नाक के टिप पर, चीकबोन्स के साइड्स और होंठों के ऊपर जरूर लगाएं