जयंत मलैया की वापसी, दमोह की सबसे बड़ी जीत मलैया के नाम, 23 साल लगातार जीते

बुंदेलखंड की वीर भूमि और यहां की सांस्कृतिक विरासत को सभी जानते हैं। आजादी के प्रथम विद्रोह का गवाह बुंदेलखंड है। दमोह की सांस्कृतिक विरासत की जड़ें गहरी हैं। दमोह विधानसभा क्षेत्र 1952 से अस्तित्व में है। दमोह की शांत राजनीति में तड़का लगा 2021 के उपचुनाव में। इस चुनाव में मलैया व उनके बेटे पर भीतरघात के आरोप लगे थे। माना गया था कि मलैया परिवार की वजह से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह उपचुनाव हारे। अब विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने इसी कड़वाहट को दूर करने का प्रयास किया है। उनकी ससम्मान वापसी भी हुई और उन्हें टिकट से भी नवाजा। देखना होगा कि दमोह की जनता उन पर फिर प्यार लुटाती है या नहीं?

2018 में 798 वोट से हारे थे
2018 के चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री जयंत मलैया 798 मतों से हार गए थे। इसके साथ ही भावी चुनाव में उनकी उम्मीदवारी पर संकट के बादल मंडरा गए थे। इसी कारण 2021 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से आए राहुल सिंह को उम्मीदवार बनाया वहीं, कांग्रेस की ओर से अजय टंडन प्रत्याशी थे। टंडन 17,097 मतों से विजयी हुए और भाजपा की पराजय का दोषारोपण जयंत मलैया और उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया पर किया गया। भाजपा ने भीतरघात के आरोप में सिद्धार्थ मलैया को निष्काषित कर दिया और जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस दिया था।

मलैया के अमृत महोत्सव में पहुंचे थे सीएम
मलैया परिवार के वर्चस्व को आगामी चुनाव के लिए साधना था। भाजपा के अभेद्य गढ़ दमोह में कांग्रेस की सेंध को भी ठीक करना था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष मलैया के अमृत महोत्सव समारोह में सार्वजानिक मंच से कहा था-मलैया जी को नोटिस भेजना गलत कदम था। इसके बाद जयंत मलैया को विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणापत्र समिति का प्रमुख बनाने से लग गया कि उन्हें इस बार टिकट जरूर मिलेगा और वही हुआ। दमोह की राजनीति में करीब 50 वर्ष से सक्रिय मलैया का संपर्क जमीनी स्तर पर अब भी गहरी पैठ बनाए हुए हैं।

छह बार भाजपा, छह बार कांग्रेस व दो बार निर्दलीय जीते
1990 से 2013 (23 वर्ष) भाजपा के मलैया का दमोह सीट पर कब्जा रहा। इससे पहले निर्दलीय आनंद कुमार और कांग्रेस के पी. टंडन विजयी रहे। विधानसभा चुनावों में अभी तक 6 बार भाजपा, 6 बार कांग्रेस और 2 बार निर्दलीय विजयी रहे। जाहिर है दमोह के मतदाताओं ने सभी दलों को समान अवसर दिए।

इसलिए दिया 75 साल के मलैया को टिकट
2023 के राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। दमोह में भी भाजपा ने 75 वर्षीय जयंत मलैया को पुनः टिकट दिया है और अपनी खोई प्रतिष्ठा पुनः प्राप्त करने की दिशा में कदम उठाया। कांग्रेस ने फिर अजय टंडन को टिकट दिया है। देखना है इस बार चुनाव में कौन अपनी सफलता के परचम लहराता है।

दमोह विधानसभा चुनाव की रोचक जानकारी

  • दमोह से सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड जयंत मलैया के नाम दर्ज है।
  • दमोह विधानसभा क्षेत्र के इतिहास की सबसे बड़ी जीत 26,836 मतों से रही और यह जयंत मलैया के नाम ही दर्ज है।
  • इसी तरह न्यूनतम मतों से पराजित होने का रिकॉर्ड कांग्रेस के पी. टंडन के नाम दर्ज है उनकी यह पराजय मात्र 45 मतों से हुई थी।
  • 2013 में चुनाव मैदान में सर्वाधिक 16 और सबसे कम 4 उम्मीदवार वर्ष 1957 में थे।
  • 1957 से 2018 तक पांच हार-जीत का फैसला 1000 से कम मतों से हुआ।
  • 1985 में कांग्रेस के मुकेश नायक से मलैया 92 मतों से हार गए थे।
  • सम्बंधित खबरे

    CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान, कहा- ‘समय आ गया है… रानी दुर्गावती की तरह हमारी बहनें भी हाथों में शस्त्र लेकर पूजा करें’, हाथ में शस्त्र भी चाहिए और शास्त्र भी

    दमोह । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दमोह जिले के सिंग्रामपुर में लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इस कार्यक्रम के दौरान…

    जिला पंचायत डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर 4 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई  

    हटा (दमोह) मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। गुरुवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने दमोह पहुंचकर ट्रेप कार्रवाई  करते हुए जिला पंचायत के एक जिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!