मध्य प्रदेश के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, अभिनेत्री चाहत पांडे और भाजपा से आईं ममता मीणा को दिया टिकट

Uncategorized दमोह राजनीति

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आप ने 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इससे पहले आप ने 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक AAP ने कुल 39 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

आप ने अभिनेत्री चाहत मणि पांडे को दमोह से टिकट दिया है. इसके अलावा आप ने भांडेर (एससी) से रमणी देवी जाटव, भिंड से राहुल कुशवाह, मेहगांव से सतेंद्र भदोरिया, भोपाल उत्तर से मोहम्मद सऊद, नरेला से रईसा बेगम मलिक, मलहरा से चंदा किन्नर को टिकट दिया है.

पहली सूची में ये नाम हुए थे घोषित
आप पार्टी ने अपनी पहली सूची में सेवड़ा से संजय दुबे, भोपाल गोविंदपुरा से सज्जन सिंह परमार, भोपाल हुजूर से डॉ. रविकांत द्विवेदी, दिमनी से सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से रमेश उपाध्याय, पेटलावद से कोमल डामोर, सिरमौर से सरिता पांडे, सिरोंज से आईएस मोर्ये, चुरहट से अनेंद्र गोविंद मिश्रा ‘राजन’ और महाराजपुर से रामजी पटेल का नाम घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *