PHOTOS: टूरिस्टों के स्वागत के लिए फिर तैयार ‘जन्नत’, दो महीने से लगी पाबंदी हटी

Uncategorized देश लाइफ स्टाइल

सरकार ने जम्मू-कश्मीर में टूरिस्टों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. टूरिस्ट आज (10 अक्टूबर) से जम्मू-कश्मीर में घूमने जा सकेंगे. दरअसल, राज्य प्रशासन ने 2 अगस्त को एक एडवाइजरी जारी करके घाटी में मौजूद सभी यात्रियों को घाटी छोड़ने का आदेश दिया था. अब तकरीबन 70 दिन के बाद ये एडवाइजरी वापस ले ली गई है.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को सलाहकारों और मुख्य सचिव के साथ जम्मू-कश्मीर के हालात पर समीक्षा बैठक की.

बैठक में राज्यपाल ने इस एडवाइजरी को वापस लेने की बात कही थी और 10 अक्टूबर से आदेश लागू होने का आदेश दिया था.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी टूरिस्टों से राज्य में आने की अपील की है.

घाटी में अभी भी मोबाइल फोन, इंटरनेट की सुविधा पूरी तरह से शुरू नहीं की गई है.

जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर लैंडलाइन की सुविधा शुरू कर दी गई है.

जम्मू-कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं और हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

घाटी में 9 अक्टूबर से कॉलेज, यूनिवर्सिटी खुलना शुरू हो गए हैं.

कहते हैं कि धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वो जम्मू-कश्मीर में है.

जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती हमेशा से टूरिस्टों को लुभाती रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *