Happy Dussehra 2019 : दशहरे पर झाडू से लाए संपन्नता

Uncategorized देश धर्म-कर्म-आस्था

विजया दशमी को वर्ष के सबसे शुभ मुहूर्त में से एक माना जाता है। इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और उनके परम भक्त हनुमान की आराधना का विशेष महत्व है। इसके अलावा भी भक्त कुछ उपाय कर अपनी दिक्कतों को दूर कर सुख-समृद्धि और खुशहाली प्राप्त कर सकते हैं। राशि के अनुसार विजयादशमी के अवसर पर श्रीराम, सीता, हनुमान की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

श्रीराम और हनुमान की करें आराधना

मेष राशि वालों को इस दिन श्रीराम की आराधना करते हुए ‘ओम रामभद्राय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए। वृषभ राशि वालों को दशहरे के दिन बजरंगबली की उपासना कर ‘ओम आंजेनायाय नम:’ का जाप करना चाहिए। मिथुन राशि के जातकों को इस दिन राम दरबार की आराधना कर उनको बेसन के लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए। कर्क राशि के लोगों को विजयादशमी पर हनुमानजी को मीठा पान समर्पित करना चाहिए। सिंह राशि वालों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का पूजन कर ‘ओम जनार्दनाय नम:’ का जाप करना चाहिए। कन्या राशि वालों को पवनसुत हनुमान की आराधना कर ‘ओम शर्वाय नम:’ का जाप करना चाहिए।

तुला राशि वालों के इस अवसर पर श्रीराम दरबार पर शहद समर्पित करना चाहिए। वृश्चिक राशि वालों को विजयादशमी पर चमेली का इत्र चढ़ाना चाहिए। धनु राशि वालों को तुलसी दल हाथों में लेकर ‘ओम दान्ताय नम: ‘ का जाप करना चाहिए। मकर राशिवालों को श्री सीताराम को मौली समर्पित करना चाहिए। कुंभ राशि वालों को हनुमानजी की आराधना कर ‘ओम वायुपुत्राय नम:’ का जाप करना चाहिए। मीन राशि के जातकों को श्री रामदरबार पर मेंहदी अर्पित करना चाहिए।

दशहरे पर झाडू से लाए संपन्नता

इसके अलावा दशहरे के दिन झाडू का दान भी शुभ माना जाता है। इसके लिए रावण दहन के पश्चात एक नया झाडू लेकर किसी मंदिर में रख आएं। इस बात का ध्यान रखें कि झाड़ू रखते हुए कोई आपको देख ना लें। झाड़ू के इस उपाय से देवी लक्ष्मी आपके ऊपर प्रसन्न होगी और आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *