उज्जैन : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 11 करोड़ की लागत से बनी मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। इसी परिसर में महाकाल भक्त निवास सहित 1100 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।
बाबा महाकाल की नगरी में आज 1100 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम महाकाल मंदिर के पास 11 करोड़ की लागत से बनी मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। इसी परिसर में महाकाल भक्त निवास सहित 1100 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे राजधानी भोपाल से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह करीब 11:15 बजे उज्जैन पहुंचकर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे हरसूद के लिए रवाना होंगे। दोपहर करीब 1:45 बजे हरसूद पहुंचकर जहां जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे।