लोकायुक्त की कार्यशैली पर उठते सवाल ?

Uncategorized प्रदेश


मध्यप्रदेश के पूर्व लोकायुक्त पी पी नावलेकर के कार्यकाल से ही इन जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर आज तक सवालिया निशान खड़े हैं ? कि आखिर इनकी जांच कौन करें ? आमतौर पर लोकायुक्त संगठन छोटी मछलियों पर कार्यवाही कर वाहवाही लूटता रहता ? किन्तु बदनाम विभागों का भ्रष्टाचार लोकायुक्त को नजर ही नही आता ? परिवहन ,आबकारी खाद्य,स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसरो पर आज तक कोई कार्यवाही न होना इस बात का प्रमाण है ? परिवहन आयुक्त के स्टेनो सत्यप्रकाश शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर वर्ष 2013 में लोकायुक्त ने परिवहन आयुक्त कार्यालय को आधा दर्जन पत्र भेजे थे ? 18 /7/19 को लोक सूचना अधिकारी परिवहन आयुक्त ने पत्र लिखकर बताया कि वर्तमान में सत्यप्रकाश शर्मा के विरुद्ध लोकायुक्त में जांच प्रचलन में है! सवाल यह उठता है कि लोकायुक्त संगठन क्या 6 साल में भी जांच पूरी नही कर सका ? जाहिर है लोकायुक्त एस पी जांच के नाम पर लीपापोती कर मामले को दबाकर बैठे हैं ?ऐसे मामले की लोकायुक्त समीक्षा क्यो नही करते कि आखिर सालो से जांच पूरी क्यो नही हो पा रही है ? या जानबूझकर अनजान बने रहते हैं ? नये परिवहन आयुक्त लोकायुक्त संगठन से ही नयी पदस्थापना पर आए हैं क्या मधुकुमार ऐसे दागी अफसरो को अपने से दूर रख लोकायुक्त की जांच में परिवहन विभाग के पत्राचार में तेजी लायेंगे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *