मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद लेने भाजपा पांच यात्राएं निकाल रही है। दो यात्राओं का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार को श्योपुर और मंडला से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को मंडला और श्योपुर में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री दोनों स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार सुबह 11.40 बजे जबलपुर विमानतल पर पहुंचेंगे। शाह यहां से रवाना होकर 12.20 बजे मंडला पहुंचेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर 12.25 बजे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 2.30 बजे जबलपुर विमानतल से रवाना होकर दोपहर 3.35 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे और यहां से श्योपुर के लिए रवाना होंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री 4.40 बजे श्योपुर पहुंचकर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। 6.30 बजे फिर ग्वालियर विमानतल पहुंचकर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।