सीएम शिवराज एवं केंद्रीय मंत्री 27 को कई जिले में प्रत्याशियों के नामांकन, रोड शो और सभा में होंगे शामिल 

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानचुनाव चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व 27 अक्टूबर शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे।केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे मंडला जिले की निवास विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के नामांकन, रोड शो और सभा में सम्मिलित होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अक्टूबर को प्रातः 11ः05 बजे पन्ना विधानसभा के पन्ना में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। चौहान दोपहर 12ः 40 बजे सतना जिले के चित्रकूट में डीआरई हैलीपेड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी कर प्रधानमंत्री के साथ स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5 बजे छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा 27 अक्टूबर को पन्ना में प्रातः 11ः10 बजे पार्टी प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह के नामांकन और रोड़ शो में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12ः40 बजे खजुराहों एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगवानी करेंगे। शर्मा दोपहर 1ः 45 बजे छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा के लवकुश नगर में पार्टी प्रत्याशी दिलीप अहिरवार के नामांकन में शामिल होकर दोपहर 3 बजे चंदला में विधानसभा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा शाम 4ः 45 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर चित्रकूट कार्यक्रम में भाग लेकर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को विदाई देंगे। शर्मा शाम 5ः35 बजे राजनगर विधानसभा प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 27 अक्टूबर को प्रात 11 बजे शिवपुरी के बैराड़,  दोपहर 1ः45 बजे पौहरी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया शाम 5 :15 बजे ग्वालियर में गाँधी रोड़ स्थित बालाजी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक प्रातः 11 बजे धार पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी नीना वर्मा के नामांकन, रोड शो एवं सभा में सम्मिलित होंगे।  खटीक दोपहर 1ः20 बजे रतलाम जिले के जावरा पहुंचकर विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र पांडे के नामांकन, रोड शो में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे ।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 27 अक्टूबर को छिंदवाडा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा के दमुआ में दोपहर 10ः30 बजे कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे चौरई विधानसभा के चाँद में कार्यकर्ता सम्मलेन में भाग लेंगे। दोपहर 1ः 30 बजे सिवनी विधानसभा के सिवनी और दोपहर 3ः 30 बजे लखनादौन विधानसभा के धनककड़ी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 27 अक्टूबर को दोपहर 12ः 30 बजे उज्जैन ग्रामीण की घट्टिया विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी सतीश मालवीय का नामांकन दाखिल करायेंगे एवं रोड शो और सभा को संबोधित करेंगे।  दोपहर 1.40 बजे राजगढ़ जिले के सारंगपुर में पार्टी प्रत्याशी गौतम टैटवाल का नामांकन दाखिल करायेंगे एवं रोड शो और सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2ः50 बजे उज्जैन ग्रामीण के तराना में विधानसभा पार्टी प्रत्याशी ताराचंद गोयल के नामांकन रोड शो और सभा में सम्मिलित होंगे ।

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयभानसिंह पवैया 27 अक्टूबर को शिवपुरी जिले के करैरा में विधानसभा प्रत्याशी रमेश खटीक के नामांकन, रोड शो और सभा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12ः15 बजे करैरा के ताज पैलेस में कार्यकर्त्ता को संबोधित करेंगे।

  • सम्बंधित खबरे

    5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लेगी मोहन यादव सरकार, 11 महीने में 40 हजार 500 करोड़ का लोन ले चुकी MP Government 

    भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह ऋण 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया…

    मध्य प्रदेश के 21 जिलों में नई तकनीक से बनेंगी सड़कें, जिलों में 41 सड़कों का हुआ चयन

    भोपाल मध्य प्रदेश में जल्द ही सड़कें और मजबूत बनेंगी। पीडब्ल्यूडी खराब सड़कों की समस्या से निपटने के लिए व्हाइट टॉपिंग तकनीक अपना रहा है। इस तकनीक से बनी सड़कें ज़्यादा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!